Hindi News

JMM के नेता बोलते है ‘अस्सलाम वालेकुम’, उन्हें भारत में राजनीति करनी है तो ‘जय श्री राम’ कहना होगा: हिमन्त बिश्व शर्मा


Bokaro: चुनावी दौरे में पहुंचे असम के चीफ मिनिस्टर हिमन्त बिश्व शर्मा ने झारखण्ड के बोकारो में कहा कि “भारत में राजनीती करना है, तो ‘जय श्री राम’ बोलना पड़ेगा। आप हिन्दू का अपमान करके राजनीती नहीं कर सकते है।”

धनबाद लोकसभा के चंदनक्यारी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए हिमंता बिस्वा शर्मा ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस-झामुमो के नेताओ पर जमकर बरसे और हिन्दू-मुस्लिम कार्ड भी खूब खेला। Video नीचे है :पिछले दिनों ईडी द्वारा हिरासत मे लिए गए झारखण्ड सरकार मे कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) पर भी हिमन्त बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने खूब बोला। उन्होंने कहा कि झारखण्ड मे ऐसे ‘आलमगिर आलम’ को पकड़-पकड़ कर जेल मे डालने के लिए भाजपा को लाए। सभास्थल पर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, गीता कोड़ा, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो व अन्य नेता मौजूद थे। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

यह लोग क्या खा कर आते है, चार-चार शादी कर लेते है ?
हिमन्त बिश्व शर्मा ने मुसलमानो के तरफ इशारा करते हुए कहा कि “यह बार-बार शादी करना, बार-बार तलाक देना। इसका दूकान बंद होना चाहिए। हिमन्त बिश्व शर्मा ने अलग अंदाज़ मे यह भी कहा कि – बताइये हमलोग एक पत्नी के साथ न्याय नहीं कर पा रहे है। यह लोग क्या खा कर आते है चार-चार शादी कर लेते है ? हमने मुसलमानो माताओ को बोला है कि,  आप लोग चिंता मत करिये मोदी को आने दीजिये यह चार-चार शादी का दुकान बंद कर देंगे। Video नीचे है :

JMM का नेता ‘सलाम वालेकुम’ बोलता है, ‘जय श्री राम’ नहीं बोलता
जहां एक तरफ उन्होंने लोगो से कहा कि आप मोदी जी को 400 सीट दीजिये हम मथुरा में कृष्णा जन्म भूमि और ज्ञानवापी मंदिर बनाना है। वहीं दूसरी तरफ झामुमो के नेताओ पर निशाना साधते हुए कहा कि “अभी JMM का नेता ‘अस्सलाम वालेकुम’ बोलता है, ‘जय श्री राम’ नहीं बोलता है। मैं JMM को बोलना चाहता हूँ, की आप जो भी बोलें, लेकिन अगर भारत में राजनीती करना है तो ‘जय श्री राम’ बोलना ही पड़ेगा। आप हिन्दू का अपमान करके राजनीती नहीं कर सकते है।”

जब तक बीजेपी (BJP) है, तबतक मुसलमानो का रिजर्वेशन नहीं
हिमन्त बिश्व शर्मा ने यह भी कहा कि जब तक बीजेपी है, तबतक इस देश मे मुसलमानो का रिजर्वेशन नहीं मिलेगा। अभी कांग्रेस और इंडि गठबंधन ने कहा है कि जब देश में हमारा सरकार बनेगी तब मुसलमानो को रिजर्वेशन देंगे। हमारे सविंधान मे एसटी को रिजर्वेशन देने कि बात कही गई है। एसटी-ओबीसी को रिजर्वेशन मिलना चाहिए यह उनका अधिकार है। लेकिन धर्म के आधार पर क्या मुसलमान को रिजर्वेशन मिलना चाहिए ? आज झामुमो और कांग्रेस, ओबीसी का रिजर्वेशन काट कर मुसलमानो को देने की बात कह रहा है। Video नीचे है :

मल्लिकार्जुन, राहुल और सोनिया गांधी पापी, इसलिए रामलला दर्शन नहीं दिए
हिमन्त बिश्व शर्मा में कहा कि ये कांग्रेस का लोग रामलला (Ramlala) से भी पंगा लेने का काम करते है। बोलते है कि हमलोग रामलला के प्राण प्रतिष्ठा मे नहीं गये। मैं बोलना चाहता हूँ कि भारत मे राम का हनुमान लोग कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह मे हमलोग कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बुलाए, पर यह लोग नहीं गए। ये लोग बोलते है कि हमलोग नहीं गए। पर मेरा ऐसा मानना है कि, ऐसा नहीं है की यह लोग नहीं गये, बल्कि राम लाला ने नहीं चाहा की यह लोग आये। मेरा विश्वास है कि ये लोग पापी था, इसलिए राम लाला ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन इन लोगो को देखना नहीं चाहा। इसलिए राम लाला ने इनलोगो का बुद्धि भ्र्ष्ट कर दिया, कि हमारा प्राण प्रतिष्ठा मे मत आओ। Video नीचे है :

अयोध्या का मंदिर ने जितना रोजगार दिया, उतना JMM ने 5 साल में नहीं दिया
हिमन्त बिश्व शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और झामुमो बोलते है कि बीजेपी मंदिर बनाने के आलावा कुछ काम नहीं करती है। हमारे मंदिर मे भगवान हमें आशीर्वाद, सुख, शांति तो देते ही है, साथ मे रोजगार भी देते है। हम हिन्दुओ का मंदिर देशभर मे करोड़ो लोग को रोजगार दिए हुए है। उन्होंने ने यह भी कहा कि एक अयोध्या का मंदिर ने जितना रोजगार दिया है, उतना रोजगार झामुमो (JMM) सरकार ने पिछले पांच मे नहीं दिया है। हमारा भगवान लेता नहीं है सबको देता है।
उन्होंने कहा कि 5000 सालो से हिन्दू है। हिन्दू आज भी है और जब तक चाँद और सूरज रहेगा तब तक हिन्दू रहेगा। आपलोग हिन्दू को कुछ भी नहीं कर सकते। थोड़े बहुत घुसपैठियों को ला सकते है, पर हमलोग कानून का सहारा लेकर उनको भगा देंगे। Video :

कांग्रेस बस चाहती है कि BJP को 400 सीट नहीं मिले 

हिमन्त बिश्व शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस (Congress) और झामुमो (JMM) वाला इंडि (INDI) का कोई जितने का सपना नहीं है। वह बस यही चाहते है कि नरेंद्र मोदी को 400 सीट नहीं मिले। पिछले बार जब आपने बीजेपी को 300 सीट दिया तो मोदी ने 370 आर्टिकल हटाया, श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा करवाया, CAA लाया और विकास का काम किया। एक बार मोदी जी को 400 सीट दीजिये हमलोग मथुरा में श्री कृष्णा जन्म भूमि, ज्ञानवापी मंदिर बनाने के साथ POK को भारत मे ले आएगा।

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!