Bokaro: चास पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर न सिर्फ पकड़ लिया, बल्कि लूटे गए गहने भी बरामद कर लिए। घटना बुधवार सवेरे विद्यापति नगर, चास के अंजना बसाक के घर में घटी थी। घटना के वक़्त बसाक घर में अपने पुत्री मिनी कुमारी उम्र 09 वर्ष के साथ अकेली थी।
पुलिस के अनुसार, चार की संख्या में आये आरोपी बासक के घर के अंदर मुख्य दरवाज़े से घुसे। उनमे से तीन लड़के मुंह बांधे हुये थे और हेलमेट पहने हुए थे। घर के बेडरूम में प्रवेश कर सोने का चेन, कंगन, चेन, कान का सोने का बाली आदि लूट कर वह निकल गये। घटना के बाद पुलिस को सुचना दी गई। जिसके बाद अनुसन्धान शुरू हुआ।
पुलिस अधिकारियो ने अनुसन्धान के क्रम में यह जाना की प्रीतम दास नामक व्यक्ति करीब 06 माह से पीड़िता के घर आना जाना करता है। मंगलवार को भी वह एक अनजान लड़के के साथ उनके घर आया था। पुलिस ने बताया कि इस घटना का कारित करने में प्रीतम दास की मुख्य भूमिका है।
घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत त्वरीत कार्रवाई करते हुए थाना चास राम प्रवेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर संभावित ठिकानों पर छापामारी कर प्रितम, शंभू दास, सागर दास और हाराधन दास को गिरफ्तार कर लिया। इस सभों में सागर बालीडीह का रहने वाला है, बाकि तीनो पिंडराजोड़ा थाना इलाके के है।
पुलिस ने शंभु दास के घर से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा कांड में लूटे गये सोने के हाथ का कंगन एवं टुटा हुआ चेन को प्रितम दास के घर से को बरामद किया है। कान का ईयर रिंग एक जोड़ा को सागर दास उर्फ देवा दास के ससुराल घर अम्बेदकरपुरी दास टोला चास से बरामद किया गया।