Bokaro: हर बार की तरह इस बार भी बोकारो के छात्रों ने जेईई एडवांस में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रविवार को स्कूल बंद होने के कारण परीक्षा में सफल हुए छात्रों का पूरा आंकड़ा नहींं मिल पाया है। फिर भी स्कूलों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शहर के नामी छह स्कूलों के 70 से ऊपर छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में सफल हुए है। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस), बोकारो के अरबिंद कुमार शर्मा ने जेईई (एडवांस) में 288 अखिल भारतीय रैंक हासिल कर बोकारो का मान बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया गया था। परीक्षा का पहला सत्र 23-29 जून और दूसरा सेशन 25 से 30 जुलाई के बीच हुआ था। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सर्वश्रेष्ठ स्कोर को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल के रूप में लिया गया था। जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी आईआईटी में नामांकन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
बोकारो के इन छह प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चो का जईई एडवांस में शानदार प्रदर्शन-
जीजीपीएस से पांच छात्र जेईई एडवांस में सफलता हासिल की है। अरबिंद कुमार शर्मा के अलावा निशांत कुमार महतो 7966, सौरव शेखर 9050, ललित नारायण 13825 और आदित्य प्रताप सिंह ने 22140 अंक हासिल किया है। जीजीपीएस के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने इस उपलब्धि के लिए सफल छात्रों की सराहना की। उन्होंने कहा रिजल्ट अभी इकठ्ठा किये जा रहे है छात्रों की संख्या और बढ़ेगी।
इस साल भी डीपीएस बोकारो का दबादबा कायम है। डीपीएस के 29 छात्रों ने प्रतिष्ठित जेईई एडवांस 2022 क्वालिफाई किया है। रक्षित राज ने एआईआर 3066 (ईडब्ल्यूएस 347) के साथ स्कूल में शीर्ष रैंक हासिल किया है। इसके अलावा वरुण आयुष (एआईआर 3124), नव्या निहाल (एआईआर 3138) और निशित रोशन (एआईआर 4861) सहित अन्य विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार कामयाबी पाई है। जबकि, कई और छात्रों के परिणाम की प्रतीक्षा है। इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जेईई एडवांस में चिन्मय विद्यालय के 21 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिनमें विद्यालय की शिवानी मिश्रा को शि आर एल 3847 (ई डब्लु एस 445) वां स्थान मिला है जबकि मोहित गुप्ता को 4474 वॉ स्थान, अभिनव कुमार को 7260 वॉ एवं मयंक कुमार को 8481 वां (एसशी 210) स्थान प्राप्त हुआ है।
स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी सफल छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कोरोना के संक्रमण काल में नियमित अध्ययन बाधित होने के बावजूद यह सफलता उल्लेखनीय एवं सराहनीय है ।
श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के सात छात्रों ने जेईई एडवांस में बढ़िया रैंक हासिल किया है। सुभाष कुमार ने कैटेगरी रैंक-1478, अनिकेत कुमार ने कैटेगरी रैंक-2932 हासिल की, फैजल आजम ने ओबीसी एनसीएल रैंक-8947 हासिल की। इनके अलावा वैभव, मनीष और अनिकेत को भी अच्छे अंक मिले हैं। स्कूल के डायरेक्टर एस एस महापात्रा ने कहा कि उम्मीद है की जेईई मेन 2022 में जो 25 बच्चों ने क्वालिफाई किया था, उनमे से जेईई एडवांस 2022 में कम से कम 10 बच्चों से अच्छे अंक प्राप्त करने की उम्मीद की जा रही है।
पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल के चार छात्रों ने भी जेईई एडवांस्ड में सफलता प्राप्त की किया। अनूप लाल नायक (रैंक: 835), राहुल कुमार (रैंक 1384), आयुष बंसल (रैंक 1839) और विधि अग्रवाल (रैंक 9160) ने अपने सराहनीय प्रदर्शन से स्कूल का नाम रौशन किया है। प्रधानाचार्य डॉ. करुणा प्रसाद ने छात्रों को उनके शीर्ष परिणाम के लिए बधाई दी।
एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने भी जेईई एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। रुद्र प्रताप ने ईडब्ल्यूएस श्रेणी रैंक 462 हासिल किया। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने कहा कि इस बदलते परिदृश्य में छात्रों का सर्वांगीण विकास आवश्यक है। एक अन्य यश कश्यप ने इस परीक्षा में एससी वर्ग की रैंक 1765वीं हासिल की। स्कूल सफल छात्रों के परिणाम एकत्र करने की प्रक्रिया में हैं और उम्मीद हैं कि संख्या में वृद्धि होगी।