Education

चिन्मय विद्यालय के में मनाया गया प्राथमिक चिकित्सा दिवस


Bokaro: चिन्मय विद्यालय के तपोवन सभागर में  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  प्राथमिक  चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कहा पाचवीं एवम छठी के बच्चों ने भाग लिया। नन्हे नन्हे  कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा का उपचार कब, कैसे एवम कहाँ किया जाय बताया गया।

नाटक में यह  भी दिखाया गया कि थोड़ी सी जागरूकता से किसी की जिंदगी बचाकर हम हीरो बन सकते है। स्कूल की कक्षा, खेल का मैदान या धर हो अगर हमें इसकी सही जानकारी हो तो कभी भी और कभी किसी की भी जिंदगी बचा सकते हैं।

बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए सचिव महेश त्रिपाठी एवम प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा की नुक्कड़ नाटक द्वारा बच्चों ने प्राथमिक चिकित्सा पद्धति एवम।इसकी महत्वपूर्ण जानकारी को बच्चों ने बड़े ही आसानी से बताया।हम सभी को इसकी उचित जानकारी होनी चाहिये। हम सभी जीवन मे प्राथमिक चिकित्सा की बहुत ही ज्यादा उपयोगिता है।
इस अवसर पर  अकादमिक समन्वयक माध्यमिक रश्मि सिंह, सोमा रॉय, डॉली झा, रोली प्रियदर्शिनी, निशा शर्मा एवम देवदीपसहित माध्यमिक कक्षा की सभी शिक्षिकायें उपस्थित थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!