Crime Hindi News

बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 882 बोतलें बरामद, दो गिरफ्तार


Bokaro: बोकारो जिले के बरमसिया ओपी अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव के गोलाईडीह इलाके में अवैध अंग्रेजी शराब की एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधीक्षक को 21 अगस्त 2024 को गुप्त सूचना मिली कि इस इलाके में अवैध शराब का निर्माण हो रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसने उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, शराब बनाने की मशीनें, और अन्य सामग्री बरामद की गई।

शराब निर्माण का काला कारोबार उजागर

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की कुल 882 बोतलें, 2,210 खाली बोतलें, शराब बनाने की एक मशीन, और विभिन्न शराब कंपनियों के 5,000 लेबल बरामद किए। इसके अलावा, शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरण और सामग्री भी जब्त की गई। पुलिस ने 100 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और 50 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया, जो शराब बनाने में इस्तेमाल हो रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शंभु कुमार मांझी (उम्र 43 वर्ष), जो गोपीनाथपुर गांव के निवासी हैं, और सहदेव माझी (उम्र 40 वर्ष), जो कुम्हारडीह गांव के निवासी हैं, शामिल हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ चन्दनकियारी थाना में कांड संख्या 153/24 के तहत मामला दर्ज किया है।

छापेमारी दल का योगदान

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास प्रवीण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बास थाना मो. खुर्शीद आलम, ओपी प्रभारी बरमसिया कौशलेन्द्र कुमार, पु.अ.नि. राहुल सिंह, और अन्य पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस छापेमारी में रंजीत कुमार चौधरी, शिवशंकर प्रसाद, रविन्द्र मांझी, पखेज असरफ, और बबलू बाउरी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस सफल कार्रवाई ने इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#बोकारो #अवैधशराब #गोपीनाथपुर #छापेमारी #बोकारोपुलिस #अवैधशराबफैक्ट्री #गिरफ्तारी #बरमसिया #चन्दनकियारी #शराबजब्ती

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!