Bokaro: भारत में पहली बार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, Terre des hommes (TDH) एवं Doctor’s For You (DFY) के संयुक्त समन्वयन से IMNCI कार्यक्रम को झारखण्ड के सभी जिलो में लागू किया जा रहा है। IMNCI कार्यक्रम के मुख्य उदेश्य 5 वर्ष तक के बच्चों के बीमारियों का समुचित प्रबंधन एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाना है।
एन0एफ0एच0एस0 5 के अनुसार भारत मे ग्रामीण क्षेत्र में बाल मत्यु दर 45.7 (प्रति 1000 है जीवित जन्म बच्चो में) है जो कि विश्व मे दूसरे स्थान पर है। इसके तहत सिवील सजन, बोकारों के द्वारा सभी ए०एन०एम० एवं सी०एच०ओ० का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केन्द्र में किया गया है । यह प्रशिक्षण Terre des hommes (Tdh) एवं Doctor’s For You तकनीकि सहयोग के द्वारा किया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण बोकारो मे तीन चरणों में किया जा रहा है। प्रथम चरण में चास एवं चन्दनक्यारी प्रखण्ड के ए०एन०एम० एवं सी०एच०ओ० को प्रशिक्षित किया गया है।
शेष दो चरणों में सभी प्रखण्डों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के उपरान्त सभी ए०एन०एम० एवं सी०एच०ओ० द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में आए 5 वर्ष के सभी बच्चों का ईलाज elMNCI अप्लीकेशन के माध्यम से किया जाएगा जो कि आई०एम०एन०सी०आई० दिशानिर्देश पर आधारित है।
elMNCI अप्लीकेशन के माध्यम से बच्चों को कन्सलटेशन करने के क्रम मे बच्चों का वजन, लम्बार्ड / उचाई एम०यू०एसी लिया जायेगा, जिससे बच्चों पोषण की स्थिति 4 का भी पता चलेगा, जिसके बाद बच्चे की माँ को समुचित सलाह दी जाएगी साथ ही चिनहित सभी अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केन्द्र में भेजा जाएगा तथा ससमय फॉलोअप भी सुनिश्चित किया जाएगा।
राज्य स्तर से संदीप श्रीवास्तव एवं आकाक्षा प्रिया EIMNCI कार्यक्रम को कार्यान्यवयन करने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड को तकनीकि सहयोग प्रदान कर रहे है। इस कार्यकम में जिला डॉटा प्रबंधक एवं IMNCI राज्य स्तरीय टीम तथा ए०एन०एम० तथा सी०एच०ओ० उपस्थित थे।