Bokaro: सुपर स्पेशलिस्ट और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भारी कमी झेल रहा बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) अपनी रौनक खोता जा रहा है। बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) में काम करने वाले अधिकारियों का एक दल मंगलवार को बीजीएच के डायरेक्टर (मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज) से मिला और स्तिथि में सुधार लाने की बात बेहद गंभीरता से कही। बता दें, बीजीएच की गिनती इस राज्य के बड़े अस्पतालो में की जाती है। पर अच्छे डॉक्टरों के आभाव में चिकित्सा व्यवस्था निरंतर गिर रही है जिस कारण लोगो का भरोसा इसपर से उठता जा रहा है।
बीएसएल दवारा संचालित बीजीएच में जॉब वैकेंसी कई बार निकाली गई पर कोई सुपर स्पेशलिस्ट या स्पेशलिस्ट नहीं आया। सबसे अधिक बीएसएल कर्मी और अधिकारी अच्छे इलाज की कमी से जूझ रहे हैं। स्तिथि यह है की गाल ब्लैडर, अपेंडिक्स आदि नार्मल ऑपरेशन भी लोग दूसरे शहरों में जाकर या यहां के प्राइवेट अस्पतालों में करवा रहे है। जो दो-तीन सुपर स्पेशलिस्ट बीजीएच में है वहीं अस्पताल की शान है। पर वह भी कबतक इस माहौल में टिकेंगे यह कहना मुश्किल है। इधर बीएसएल अधिकारियों के बीच बीजीएच की गिरती चिकित्सा व्यवस्था को लेकर रोष बढ़ता का रहा है।
बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) के प्रेजिडेंट ए के सिंह ने बीजीएच के डायरेक्टर डॉक्टर पंकज शर्मा से मुलाकात कर इन सब बातो पर चर्चा की। डॉक्टर पंकज शर्मा ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। सिंह ने कहा कि BSOA कौंसिल ने कई बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने मांग कि की कर्मचारियों के लिए COVID-19 टीकाकरण बूस्टर खुराक का प्रावधान हो। सभी अधिकारियों और उनके आश्रितों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो।
डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की भर्ती की भी मांग BSOA ने की है। साथ ही वार्डो में साफ लिनन और चादर की उपलब्धता। शौचालय का रखरखाव। धनवंतरी, आईसीयू और सीसीयू वार्ड का बेहतर रखरखाव। बिजली के उपकरणों के समुचित कामकाज के साथ वार्डों में मच्छर नियंत्रण करने। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। सिंह ने बताया कि सुश्रुत और धनवंतरी वार्डों में बिस्तरों का ऑनलाइन आवंटन करने की सुविधा पर पहल करने की मांग उन्होंने की है।
सुश्रुत वार्डों का और विस्तार बिस्तरों की उपलब्धता। हृदय रोगियों के लिए निवारक उपाय करने के लिए एंजियोग्राफी केंद्र का विकास / ऐसे मामलों के आसान रेफरल के लिए प्रणाली बनाना। BSOA ने अलग दवा काउंटर, डॉक्टरों के साथ ऑनलाइन नियुक्ति, रक्त संग्रह के लिए विशेष काउंटर जैसी सुविधाओं का रखरखाव की भी मांग की। आईसीयू और सीसीयू के सामने सिटींग एरिया को डेवेलप करने। भर्ती मरीजों के लिए रिपोर्ट की ऑनलाइन उपलब्धता। डॉक्टरों के विभागवार ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध करने। यूएसजी और एमआरआई के लिए कतार को कम बनाए रखने की अधिकारियों ने मांग की।
BSOA के जनरल सेक्रेटरी मंतोष कुमार ने धनवंतरी वार्ड के मौजूदा बिस्तरों को बदलने और टीवी की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। वीएस नारायण, कोषाध्यक्ष, बीएसओए और कौंसिल के मनोज कुमार, रंचक कुमार पांडेय, एससी महतो, रंजीत कुमार, डॉ सुबोध कुमार, फैयाज अहमद, मनीष कुमार, अमित मजूमदार, जितेंद्र कुमार, बिजेंद्र राम मीटिंग में मौजूद थे।
साथ ही बीजीएच के डॉ पंकज शर्मा, सीएमओआई/सी, डॉ विभूति करुणामय, डॉ अनिंद मंडल, डॉ आनंद, डॉ वर्षा घनेटकर, डॉ आशा, डॉ प्रियंका जैन, डॉ एमएम कुमार, डॉ सतीश कुमार आदि मौजूद थे।