Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में एक साथ कोविड संक्रमित मरीज के भर्ती-उपचार को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा। मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड एसओपी का शत प्रतिशत अनुपालन हो, इसके लिए सभी अस्पतालों में जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। जो तय समय पर कोविड एसओपी के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन अस्पतालों में सुनिश्चित करेंगे। इसको लेकर सभी संबंधित अस्पतालों ने सोमवार को अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के विभिन्न निजी अस्पताल प्रबंधनों/संचालकों के साथ बैठक की थी। जिसमें कोविड संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की आशंका को देखते हुए सभी को अलर्ट मोड में रहने एवं क्षमता के 40 फीसद बेड को कोविड मरीजों के लिए सुरक्षित रखने को कहा था। कोविड संक्रमित मरीजों की सूचना प्राप्त होने पर कैसे उन्हें अस्पताल में भर्ती करना है और कैसे उनका उपचार होगा। पूरी प्रक्रिया का मॉक ड्रिल करने को कहा था। इसी के तहत मंगलवार को जिले के लगभग पांच दर्जन निजी/सरकारी अस्पताल पूर्वाह्न 11.30 बजे एक साथ मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगे।