Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BPSCL: फिर से फ्लाई ऐश भेजा गया बांग्लादेश, प्रदूषण कम करने के साथ-साथ हो रही आमदनी


Bokaro: बोकारो पावर सप्लाई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (BPSCL) ने दूसरी बार फिर छाई (फ़्लाइ ऐश) बांग्लादेश भेजा है। हालांकि इस बार फ़्लाइ ऐश का ऑक्शन हुआ है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 15 नवंबर को बीपीएससीएल ने गुड्स ट्रैन से फ़्लाइ ऐश बांग्लादेश मुफ्त में भेजा गया था। ट्रायल में भेजा गया फ्लाई ऐश बांग्लादेश के सीमेंट कंपनी को पसंद आया है। इस बार बीपीएससीएल द्वारा 25 रूपया टन फ्लाई ऐश ऑक्शन कर भेजा गया है।

फ्लाई ऐश को बांग्लादेश भेजने में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) और रेलवे का काफी सहयोग रहा है। चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने बताया कि “इस बार लगभग 2400 टन छाई (फ़्लाइ ऐश) की नीलामी की गई है। ताप विद्युत प्लांट के लिए छाई का निबटान हमेशा से एक समस्या रहा है। बोकारो पावर सप्लाई कंपनी अपने यहा उत्पादित छाई के सार्थक तरीके से निस्तारण के लिए हमेशा से प्रयत्नशील है। छाई की नीलामी कर न सिर्फ़ अपशिष्ट छाई के निबटान मे सहायता हुई है अपितु कंपनी को अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी हुआ है।”

302 MW वाला बीपीएससीएल हर साल लगभग 6 लाख टन फ्लाई ऐश का उत्पादन करता हैं। बीपीएससीएल, सेल एवं दामोदर घाटी निगम का एक संयुक्त उपक्रम है। यह सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र को बिजली एवं वाष्प की आपूर्ति करता है। अपने यहा उत्पादित छाई के उचित निबटान के लिए इसने एनएचएआई के सड़क निर्माण परियोजनाओं मे छाई की आपूर्ति सुनिश्चित की है। साथ ही बोकारो इस्पात संयंत्र के अंदर और बाहर निचले क्षेत्रों के भराव के लिए भी छाई का उपयोग किया है।

झारखण्ड स्टेट प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड (JSPCB) ने बीपीएससीएल को फ्लाई ऐश के प्रभावी निबटान के लिए कई बार कहा है। फिर भी जितना होना चाहिए अभी तक उतना निबटान नहीं हो पा रहा है। महीने में एक बार फ्लाई ऐश रेल से बाहर भेजा गया। इसके अलावा थोड़ा बहुत निबटान बोकारो के आस पास के फ़्लाइ एश ईंट उत्पादकों को आपूर्ति कर होता है। बढ़ते फ्लाई ऐश के डंपिंग से पोंड भरे हुए है और बगल में माउंड भी बढ़ता जा रहा है। आसपास के गाँव वालो को छाई से काफी परेशानी हो रही है।

फ़्लाइ एश को रेल द्वारा निबटान के लिए कंपनी ने अपने यहा दो फ़्लाइ एश bagging machine की स्थापना की है जिससे बड़े पैमाने पर पर्यावरण अनुकूल तरीके से फ़्लाइ एश का निस्तारण हो सके। MSTC के द्वारा बोकारो पावर सप्लाई कंपनी के छाई की रेल द्वारा निबटान के लिए नीलामी की गयी और M/s ओरिएंट एक्सपोर्ट प्राइवेट कंपनी द्वारा बोकारो पावर सप्लाई कंपनी के उत्पादित छाई को बांग्लादेश भेजा गया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!