बोकारो शहर में आपसी विवाद ने एक दोस्त की जान ले ली। सिटी थाना क्षेत्र के एलएच कॉलोनी में 22 वर्षीय रवि कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक बीएसएल के एलएच कॉलोनी का निवासी था।
आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण
हत्या के मुख्य आरोपी अमन झा ने घटना के बाद खुद को सिटी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, इस वारदात में शामिल उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद यह खून-खराबा हुआ।

घायल को अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
जानकारी के अनुसार, दोस्तों के बीच बहस के दौरान आरोपी ने रवि पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी और उसके साथी घायल युवक को कृष्णा नर्सिंग होम के गेट पर छोड़कर फरार हो गए। वहां से रवि को एंबुलेंस से बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पकड़े जाने के डर से अमन झा (22) ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
परिवार का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
मृतक के चचेरे भाई राहुल चौधरी ने कहा कि आरोपी और मृतक दोस्त थे, लेकिन पहले से मनमुटाव था। इसी वजह से विवाद बढ़ा और हत्या कर दी गई।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने कहा-

“मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। छोटे से विवाद में यह हत्या हुई है। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।”
