Bokaro: जिला मुख्यालय में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी थानाप्रभारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में संपत्ति से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और कांडों के शीघ्र उद्भेदन पर विशेष बल दिया गया। एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने कहा कि हालिया मामलों में मिली सफलता को आगे बढ़ाने और गंभीर अपराधों के समाधान में गति लाने के निर्देश दिए गए है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अदालत से जुड़े मामलों पर समन्वय बढ़ाने की चर्चा
बैठक में अदालत से जुड़े मामलों में आने वाली चुनौतियों और जांच अधिकारियों से अपेक्षाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। समन्वय को मजबूत करने और कानूनी कार्यवाही को प्रभावी बनाने के उपाय तय किए गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
त्योहारों पर शांति बनाए रखने के निर्देश
आगामी 15 अगस्त और जन्माष्टमी पर्व को लेकर सभी थाना प्रभारियों और पर्यवेक्षी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। पुलिस बल को सतर्क रहते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि नागरिक इन त्योहारों को खुशी और सुरक्षित माहौल में मना सकें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x