Bokaro: शहर के दूंदीबाद (Dundibagh) बाजार स्थित एक रेडीमेड कपड़ा दुकान (Garment Shop) में मंगलवार को चोरी का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में चिंता का माहौल है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार कमलेश कुमार ने सिटी थाने (City Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह दूंदीबाद बाजार में लाल एंड संस रेडीमेड गारमेंट नामक दुकान का संचालन करते हैं। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। दुकान की छत कटी हुई थी, जिससे चोरों के अंदर घुसने की आशंका जताई जा रही है।
दुकान में रखे सामान की जांच करने पर लगभग एक लाख 25 हजार रुपये मूल्य के कपड़ों की चोरी होने की जानकारी मिली। चोर 210 पीस टी-शर्ट, 70 पीस लाइनर, 200 पीस अंडरगारमेंट, स्वेटशर्ट के चार बॉक्स और 20 पीस ट्राउजर लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

बीएस सिटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और जल्द ही चोरी की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


