Bokaro: जियाडा (पूर्व में BIADA) के बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योग लगाने का अवसर अब पुन: मिलने लगा है। हाल में नव पदस्थापित रीजनल डायरेक्टर कीर्ति श्री ने बंद पड़े प्रोजेक्ट या जमीन अलॉटमेंट करा निर्माण नहीं करने वाले ईकाईयों का प्लॉट आवंटन रद्द कर दिया है। ऐसे करीब 38 इकाइयों के आवंटन रद्द किये गए है। अब उद्योग लगाने के इच्छुक लोगो को प्लॉट दिया जा रहा है। जियाडा ने बोकारो प्रक्षेत्र में 17 एकड़ भूमि के कुल 10 प्लॉट के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है।
01 अक्तूबर को होने वाले पीसीसी की बैठक में होगा विचार
इच्छुक फर्म या व्यक्ति प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन पर जियाडा की प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा करने के बाद भूमि आवंटन की स्वीकृति दी जायेगी। इसके लिए 26 सितंबर तक डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एडवांटेज डॉट झारखंड डॉट जीओवी डॉट ईन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीसीसी की बैठक 01 अक्तूबर को निर्धारित है। प्रोसेसिंग चार्ज एक एकड़ के लिए 10 हजार, 01 से 3 एकड़ तक के लिए 25 हजार व 03 एकड़ से उपर के लिए 50 हजार रूपये निर्धारित है। उक्त राशि नन रिफंडेबल है।
जियाडा (पूर्व में बियाडा) द्वारा 1470.59 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। जिसे लगभग 700 उद्योगों को आवंटित किया गया है। करीब 160 कंपनियां या तो अलग-अलग कारणों से बंद हो गई हैं या चालू नहीं हुई है। कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें कई साल पहले जमीन आवंटित की गई थी लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया है। पिछले कई वर्षों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी नहीं किया है। कइयों ने न तो कोई निर्माण कार्य किया है, न ही किश्तों का भुगतान किया है। बोकारो के बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में 374 उद्योग हैं। यह उनके द्वारा जियाडा के साथ हस्ताक्षरित समझौते का उल्लंघन है। ऐसी 38 कंपनियों आवंटन चरणबद्ध तरीके से रद्द की गयी है। जिससे 17.32 एकड़ के 10 प्लॉट खाली हुये है।