Bokaro: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (भ्र.नि. ब्यूरो) ने गोमिया अंचल कार्यालय, जिला बोकारो के राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एक लाख रुपये की रिश्वत की थी मांग
एक परिवादी ने पुलिस अधीक्षक, भ्र.नि. ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय, धनबाद को आवेदन देकर शिकायत की थी कि गोमिया अंचल कार्यालय के कर्मचारी ललन कुमार ने ऑनलाइन पंजी-02 में पिता का नाम सुधारने के एवज में 1,00,000 रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उन्होंने इसकी सूचना दी।
सत्यापन के बाद हुई गिरफ्तारी
आवेदन में दिए गए तथ्यों की जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद नियमानुसार कांड दर्ज कर धावा दल का गठन किया गया। 24 मार्च 2025 को अभियुक्त ललन प्रसाद (58 वर्ष) को परिवादी से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। अभियुक्त गोमिया अंचल कार्यालय, जिला बोकारो में हल्का नंबर 01 के राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
अग्रतर कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी के बाद भ्र.नि. ब्यूरो ने अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर भ्र.नि. ब्यूरो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखे हुए है।
#Bokaro , #CorruptionFreeIndia , #BribeCase , #ACBDhanbad , #JharkhandNews