Bokaro: जिले के बरमसिया ओपी क्षेत्र में 18 अगस्त 2025 को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां देवी नाम की महिला की हत्या उनकी ही नाबालिग बेटी ने कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बेटी का गांव के युवक पांडेय से प्रेम संबंध था, जिसका विरोध तृप्ती देवी कर रही थीं।
प्रेम प्रसंग बना विवाद की जड़
जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त को लड़की के परिजनों ने सचिन पांडेय की पिटाई कर दी थी। इस घटना से आहत लड़की ने अपनी मां को ही रिश्ते में बाधा मान लिया और गुस्से में खौफनाक कदम उठा लिया।

नाबालिग ने कबूला गुनाह
पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर अपनी मां का गला दुपट्टे से दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ओढ़नी और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
न्यायालय में पेश, जांच जारी
आरोपी नाबालिग को निरुद्ध कर न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले के अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान जारी है। यह घटना न सिर्फ गांव में सनसनी फैलाने वाली है, बल्कि समाज में पारिवारिक रिश्तों और किशोरों की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
