Hindi News Politics

4 Km के आक्रोश मार्च में भाजपाई बोलते गए – ढुलमुल हेमंत सरकार में बत्ती गुल, सिस्टम फेल, सब त्राहि-त्राहि


Bokaro: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों और नेताओं ने मौजूदा बिजली संकट के खिलाफ शनिवार को सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।जिसका समर्थन बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और आम लोगों ने भी किया।

बिजली संकट से व्यापार पर गहरा असर पड़ रहा है। चास, चिरा चास, चंदनक्यारी और अन्य इलाके जो राज्य बिजली विभाग की बिजली आपूर्ति पर निर्भर हैं बिजली कटौती से खासे प्रभावित है। खासकर इस समय जब तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर है लोग बेहद परेशान और दुःखी है।

आज हुए आक्रोश प्रदर्शन में धनबाद सांसद, पीएन सिंह, विधायक, बोकारो, बिरंची नारायण, पूर्व राज्य मंत्री, जय प्रकाशभाई पटेल सहित हजारों भाजपा समर्थकों ने चास के पटेल मार्केट से लेकर नगर निगम कार्यालय तक करीब 4 किलोमीटर मार्च किया। भाजपाइयों ने चास मेन रोड, पुराना बाजार, महावीर चौक, धर्मशाला चौक और चास नगर निगम तक पैदल चलते हुए हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कार्यक्रम का समर्थन करते हुए बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत कई सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने जगह-जगह भाजपा के प्रदर्शनकारियों का स्वागत किया.

सांसद धनबाद ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार लोगों को सबसे जरूरी बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रही है. भीषण गर्मी में बिजली-पानी की कमी से आम लोगों को परेशानी हो रही है. इससे जनता का सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। हेमंत सरकार केंद्र की योजनाओं को रोकने के लिए काम कर रही है।

मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. भीषण गर्मी में लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोयले के अवैध खनन से लगातार मौतें हो रही हैं और सरकार अपनी नाकामी छिपाने से इनकार कर रही है. पटेल ने कहा, “सीएम हेमंत सोरेन राज्य के विकास के बजाय अपने परिवार और पसंदीदा विधायकों के विकास में लगे हुए हैं।”

भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा, ”बीजेपी ने पेयजल और बिजली की समस्या के खिलाफ झारखंड के सभी नगर निकायों, शहर और पंचायतों के कुल 50 स्थानों पर प्रदर्शन किया है. एक तरफ जहां लोग गर्मी से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली और पानी की किल्लत ने उनके जीवन को नर्क बना दिया है. सरकार का सिस्टम फेल हो गया है और लोगों में आक्रोश है।

बोकारो विधायक ने कहा कि ऐसे में विपक्ष में रहकर बीजेपी चुप नहीं बैठेगी और सरकार की व्यवस्था को जगाने की कोशिश करेगी. झारखंड में खनिज संपदा की लूट हुई है. रघुवर सरकार में जहां दिन में 22 घंटे बिजली मिलती थी, हेमंत के शासन में लोग पानी और बिजली की शिकायत कर रहे हैं.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!