Bokaro Steel Plant (SAIL)

BSL: कर्मचारियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल पर विशेष कॉम्पैक्ट प्रशिक्षण


Bokaro: किसी भी कार्य दुर्घटना के बाद आपातकालीन देखभाल गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिए बीएसएल ने अपने व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल पर एक नया कॉम्पैक्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है.  इस कड़ी में विशेष औपचारिक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 अप्रैल  को ओएचएस सेंटर के एचआरडी हॉल में आयोजित किया गया जिसमें बोकारो स्टील प्लांट तथा अन्य पीएसयू के विभिन्न विभागों के कर्मचारी भाग लिए.

कार्यक्रम के दौरान अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बी बी करुणामय उपस्थित थे. अपने संबोधन में  संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य में इस तरह के कार्यक्रम की अनिवार्य रूप से आवश्यकता है जो भारत सरकार के नए अधिसूचित स्वास्थ्य और सुरक्षा कोड का पालन करने में उद्देश्य की पूर्ति करने के साथ साथ आईएसओ प्रमाणपत्र के लिए मददगार साबित होगा.

महाप्रबंधक(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ टी पचाल ने प्रतिभागियों को स्टील प्लांट में प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल के बारे में बताया. एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) तथा प्रभारी (ओएचएस केंद्र) डॉ आर कुमार और डॉ पचाल ने कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया. नर्सिंग सिस्टर एस उपाध्याय और एस शर्मा ने आपातकालीन देखभाल पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया.

कार्यक्रम के अंत में उप महाप्रबंधक(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) सुधीर भानु द्वारा एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे पांच सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

बीएसएल से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई

बोकारो स्टील प्लांट से अप्रैल माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए 30 अप्रैल को मानव संसाधन विकास केंद्र के लघु प्रेक्षागृह में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं माइंस) श्री हरि मोहन झा मुख्य अतिथि रहे.

समारोह के आरम्भ में वरीय प्रबंधक( आ.नि.प्र./कार्मिक) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने आगंतुकों का स्वागत किया. डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी तथा प्रत्येक सेवानिवृत हो रहे कर्मियों का बायो डाटा प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि श्री झा ने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवा निवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. अप्रैल माह में बीएसएल से कुल 2 अधिशासी तथा 48  अनधिशासी सेवानिवृत हो रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!