Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के सीआरएम-1 और 2 के पिकलिंग लाइन में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. टीन शीट का बना काफी बड़ा शेड चरमरा के नीचे फ्लोर पर गिर गया. बताया गया कि जिस समय यह घटना घटी नीचे फ्लोर पर कोई कर्मी नहीं था, नहीं तो कई लोग हताहत होते और स्तिथि भयावह होती.
हालांकि बीएसएल प्रबंधन के अनुसार जिस जगह यह घटना घटी है उसे रिपेयर के लिए पहले ही चिन्हित किया गया है. पर कार्य शुरू होने के पहले ही शेड गिर गया.
क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहां प्रबंधन को कई बार इस बारे में बताया गया है की प्लांट के शॉप की स्थिति जर्जर है. कभी हवा पानी में इसकी छत गिर सकती है लेकिन प्रबंधन थूक-पोलिस कर काम चला रही है. Video News:
राजेंद्र सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रबंधन सेफ्टी को लेकर करोड़ों रूपये खर्च कर कवच एप का टेंडर किया है, दूसरी और आए दिन इस तरह की घटना हो रही है. यह तो अच्छी बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन अगर कोई हताहत हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता?