Hindi News

आने वाले समय में बोकारो एयरपोर्ट से इन रूट में उड़ेंगे हवाई जहाज, PM Modi ने कहा निर्माण चल रहा है


Bokaro: बोकारो हवाईअड्डे के संचालन में हो रही देरी से परेशान हो रहे बोकारो के निवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक नई उम्मीद जगाई है. देवघर हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में, प्रधानमंत्री और सिंधिया दोनों ने अपने भाषण में बोकारो हवाई अड्डे का नाम लेते हुए कहा कि जल्द यहाँ से भी उड़ान चालू हो जाएगी।

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि “देवघर के बाद बोकारो और दुमका में भी हवाई अड्डों पर निर्माण कार्य चल रहा है, आने वाले समय में झारखंड की कनेक्टिविटी लगातार बेहतर होने वाली है”.

अपने भाषण में सिंधिया ने भी कहा कि, “आज इस मौके में हम संकल्प लेते है की जो झारखण्ड में वर्तमान में दो हवाई अड्डे है, आने वाले दिनों में इसे बढ़ाकर हम पांच हवाई अड्डे तक बढ़ाएंगे जो बोकारो, दुमका और जमशेदपुर को भी हवाई मानचित्र में सम्मिलित करने जा रहे है. प्रधानमंत्री की यह सोच है कि हवाई चप्पल पेहनेवाला भी हवाई यात्रा करे”।

उड्डयन मंत्री ने यह भी कहा, “जिस राज्य में 1500 यात्री केवल आते थे आज वह पांच गुना बढ़कर 7500 यात्री झारखण्ड प्रतिदिन आते-जाते है. जिस झारखण्ड में सिर्फ 20 एयरक्राफ्ट मूवमेंट होती थी आज बढ़कर 56 एयरक्राफ्ट मूवमेंट हो चुकी है. आने वाले समय में प्रधानमंत्री के निर्देश के आधार पर 14 नए रूट झारखण्ड के लिए प्रचलित होंगे – बोकारो से पटना, बोकारो से कोलकत्ता, दुमका से रांची, दुमका से कोलकत्ता, देवघर से पटना, देवघर से रांची और देवघर से कोलकत्ता”।

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के लिए हवाई कनेक्टिविटी से संबंधित घोषणा के लिए सिंधिया को धन्यवाद दिया।

बता दें, देवघर और बोकारो हवाईअड्डों के शिलान्यास में सिर्फ तीन महीनो का अंतराल था. देवघर में शिलन्यास 25 मई 2018 को हुआ था और बोकारो में 25 अगस्त 2018 को। पर देवघर हवाईअड्डा मंगलवार से चालू हो गया और बोकारो हवाई अड्डे की विस्तार परियोजना खत्म नहीं हुई है।

बोकारो हवाई अड्डे का स्वामित्व सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के पास है और इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में बोकारो हवाई अड्डे के अंदर 1772 पेड़ों को काटने को छोड़कर, निर्माण गतिविधियों सहित लगभग सभी विस्तार कार्य पूरे हो चुके हैं। बीएसएल ने लाइसेंस प्राप्त करने के लिए डीजीसीए को आवेदन जमा कर दिया है।

कब तक और कितने दिनों में हवाई सेवा शुरू होगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है। उम्मीद है प्रधानमत्रीं और उड्डयन मंत्री के बोलने के बाद कुछ होगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!