Education Hindi News

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रसाशन ने किया MOU


Bokaro: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) और झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय (जे.ए.बी.वी) में अध्ययनरत हजारों छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने एक और पहल की है।

जिला प्रशासन ने छात्राओं के हितों के लिए उगम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ एक एमओयू किया है। एमओयू के तहत केजीबीवी एवं जे.ए.बी.वी. में अध्ययनरत किशोरियों को केंद्र में रख कर फाउंडेशन विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां करेगा।

जिसमें जिला स्तर पर कार्यशालाएं, प्रशिक्षण और मासिक बैठक का आयोजन शामिल हैं। इसके अलावा एक मासिक प्लान,रिव्यू और सहयोग सिस्टम बनाया जायेगा। एमओयू के दौरान उगम फाउंडेशन के ऑपरेशन हेड संजय झा उपस्थित थे।

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने कहा कि इस एमओयू के तहत प्रबंधन और आधुनिक शिक्षण कौशल पर विशेष कार्य किया जायेगा। शिक्षिकाओं – छात्राओं के बीच एक प्रभावशाली मेंटोरशिप व्यवस्था का निर्माण किया जाएगा। यह उक्त सभी विद्यालय को गुणवत्तापूर्ण तरीके से मॉडल विद्यालय बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान उगम फाउंडेशन एवं एडोलसेंट हेल्थ चैंपियनस के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत रूपरेखा उपस्थित वार्डेन – शिक्षिकाओं के बीच साझा की।

बता दें कि, जिले भर में 08 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं 01 झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में सुदूर एवं दुर्लभ क्षेत्रों से आनेवाली बच्चियां पढ़ती हैं।

वहीं, उगम एजुकेशन फाउंडेशन किशोरी सशक्तीकरण के लिए राज्य के कई जिलों (हजारीबाग,पूर्वी सिंहभूम,रामगढ़,रांची आदि) में कार्यरत है। इन जिलों में यह फांउडेशन जिला प्रशासन के साथ मिल कर शिक्षण से जुड़े कई कार्यों को अंजाम दे रहा है।

इसमें वार्डन के साथ बेहतर नेतृत्व और प्रबंधन के लिए वार्डन सशक्तिकरण कार्यक्रम, शिक्षकों के साथ 22 वीं सदी का शिक्षण कौशल का विकास और बच्चों के साथ अभिव्यक्ति और सहभागिता को बढ़ाने के लिए जीवन कौशल, एमएचएम, कैरियर गाइडेंस पर कार्य किया जाएगा।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) रेणुका तिग्गा, उगम एजुकेशन फाउंडेशन के नीरज, नेहा एवं एडोलसेंट हेल्थ चैंपियनस की डा. प्रिया एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!