Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: सिटी सेंटर में चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान में ‘गुमटी को छोड़ा-ठेले को तोड़ा’ चर्चा में


Bokaro: बुधवार को शहर में एक बार फिर JCB गरजा और बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले और अवैध निर्माण जमींदोज़ कर दिए गए। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के नगर प्रसाशन विभाग ने पूरी मजबूती के साथ सेक्टर 4 के सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

चलाये गए इस अभियान में बीएसएल की टीम ने कई ठेले, खोमचे, छज्जे वाली दूकान, गाड़ी रिपेयर करने वाले गैराज और सड़क किनारे प्रचार के लिए लगाए गए संस्थानों के बोर्ड को हटा दिया। बीएसएल के अनुसार आज का अभियान सफल रहा, पर गौरतलब है की जिन-जिन रास्तो पर JCB दौड़ा उनपर बने अवैध गुमटियों में से कई को बीएसएल की टीम ने छोड़ दिया। जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

घुमटी को छोड़ा, ठेले को तोड़ा
मारुती शोरूम के सामने वाले मोड़ पर JCB को देखते ही, अवैध घुमटी वाले खुद-ब-खुद सामान खाली करने लगे। पर बीएसएल की टीम के इशारे पर JCB अगल बगल के ठेले और छप्पर वाले दुकानों को ढहा कर निकल गई। घुमटियों को छोड़ दिया। कई गुमटी वाले तो बीएसएल की इस दरियादिली से खुद आश्चर्य में थे। अभियान के बाद इसी बात पर चर्चा होती रही कि – ऐसी क्या बात है ? अवैध गुमटी वालो को बीएसएल ने छोड़ दिया।

सिटी सेंटर में यहां से शुरू हुआ अभियान
बीएसएल का अतिक्रमण हटाओ अभियान सबसे पहले सिटी सेंटर A One सुपर मार्ट के सामने वाले मोड़ से शुरू हुआ। वहां पर JCB ने ठेले और छप्पर लगा कर बनाये दूकान, गाड़ी रिपेयर करने वाले गैराज आदि को ढहा दिया। कुछ अवैध गुमटी को छोड़ दिया। वहां से सीधे आस्था हॉस्पिटल वाले मोड़ के रास्ते में प्लाट वालो द्वारा लगाए गए प्रचार बोर्ड को ढहा दिया।

प्रचार के लिए सड़क किनारे लगाए गए बोर्ड हटाए गए
मोड़ पर पहुंचकर एक छोटी गुमटी को JCB ने मसल दिया पर उसके बगल में बने बड़े गुमटी को छोड़ दिया। उसके बाद बीएसएल की टीम आदित्य होटल वाले मोड़ पर पहुंची। बीच रास्ते में सेक्टर 4 E के ब्लॉक में बने अवैध निर्माण के आगे निकले छज्जे को तोड़ दिया और प्लाट के तरफ सड़क पर लगाए गए बोर्ड को हटा दिया। मारुती शोरूम के सामने वाले मोड़ पर गुमटियों को छोड़कर सभी अवैध छज्जे वाली दुकान और ठेले को हटा दिया गया।

सरकारी शराब दुकान में अवैध बिजली कनेक्शन
अभियान के दौरन बीएसएल की टीम उसके बाद सर्कस मैदान के तरफ पहुंची। जहां गाड़ी बनाने वाले गैराज का छज्जा हटाया और फिर रिलायंस मार्ट के बगल में माहौल बनाते हुए, बोकारो माल के सामने लगे ठेले को मसल दिया। फिर सिटी सेंटर के पंजाब नेशनल बैंक के सामने गाड़ियों पर खाना बेचने वालो की गाड़िया को उलट दिया गया। दो गुमटियों और अन्य के छज्जो को हटाया गया। सरकारी शराब दूकान की अवैध बिजली कनेक्शन को बीएसएल की टीम ने काट दिया।

BSL के COC का ब्यान
बीएसएल की टीम का नेतृत्व बीएसएल सिक्योरिटी के जीएम अनिल कुमार और राजेश शर्मा, एस्टेट कोर्ट के पी के सिन्हा और हाउस अलॉटमेंट और बिजली विभाग के अधिकारी मौजद थे। अभियान के दौरान अवैध गुमटियों को नहीं तोड़ने के पीछे का कारण पूछने पर , बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है। अतिक्रमण के जद में जो भी आया उसको हटा दिया जायेगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!