Hindi News

पत्रकार और पुलिस के बीच हुए रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में ट्रॉफी जीत गए, पर दिल हार गए पुलिस अधिकारी


Bokaro: सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में रविवार को टीम एडीएम बोकारो एवं प्रेस एकादश के बीच रोमांचक मैच हुआ। खेले गए मैच में टीम एडीएम बोकारो की टीम ने पत्रकार एकादश की टीम को 30 रनों से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम एडीएम की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में चार विकेट होकर 121 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से एस आई मनीष कुमार ने 51, अनिल कच्छप ने नाबाद 14 रन एवं विजय रजवार ने 14 रनों का योगदान किया। गेंदबाजी में प्रेस एकादश की ओर से राजेश कुमार ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए।

जबकि विवेक कुमार को एक विकेट मिला। वही जवाबी पारी खेलने उतरी प्रेस एकादश की टीम 14 ओवरों में 7 विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई। टीम की ओर से विवेक कुमार ने 18 एवं मनीष कुमार राय 14 रन बनाए ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में टीम एडीम की ओर से श्रीकांत, कुलदीप कुमार एवं राजेश ने एक-एक विकेट लिए।

फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम एडीएम के एस आई मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के लिए टीम एटीएम के एस आई मनीष कुमार को बेस्ट बैटिंग एवं गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हिंदुस्तान अख़बार के राजेश कुमार को बेस्ट बॉलर एवं  बेहतर फील्डिंग के लिए विवेक कुमार को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। 

जबकी मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्सवर्धन के लिए बेस्ट मोटीवेटर का अवार्ड दैनिक जागरण के मनीष कुमार सिंह को दिया गया। मैच के उपरांत पुलिस उपाध्यक्ष (सिटी) कुलदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एटीएस रोहित कुमार व लेबर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने विजेता , उपविजेता टीम व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किए।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!