Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL BSL) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ख़ुशी की खबर है। उनके बेटे/बेटियों की शादी के अवसर पर अब प्रबंधन अपने खर्च पर उनके क्वार्टरों की आंतरिक रंगरोगन (पेंटिंग) के साथ-साथ ब्लॉकों की बाहरी मरम्मत और पेंटिंग का काम कराएगा। बीएसएल के एल&ए विभाग द्वारा इसका ऑफिस आर्डर निकाला जा चूका हैं।
बीएसएल के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने बताया कि डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश के द्वारा पुत्र/पुत्री की शादी के अवसर पर कर्मचारियों के क्वार्टरों की आंतरिक पेंटिंग के साथ-साथ ब्लॉकों की बाहरी मरम्मत और पेंटिंग का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शादी के प्रमाण (विवाह निमंत्रण कार्ड आदि) के साथ पर्सनल डिपार्टमेंट को आवेदन देना होगा। विधिवत अनुशंसित कर्मचारी के आवेदन के आधार पर मरम्मत और पेंटिंग की जाएगी। आवेदन कम से कम 2-3 महीने पहले जमा किया जाना चाहिए।
बोकारो स्टील अफसर एसोसिएशन (BSOA) के अध्यक्ष, ए के सिंह ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन अब नगर को और सदृढ़ बनाने के लिए अग्रसर है। टाउनशिप से जुड़े विकास के मुद्दे पर BSOA लगातार प्रबंधन से संपर्क में है। पैसे के कमी के चलते पिछले कई वर्षो से टाउनशिप के विकास में ध्यान नहीं दिया गया। इस बार पिछले 16 सितम्बर को दिल्ली में हुई SAIL-SEFI की बैठक में सेल चेयरमैन से अधिकारियों ने बिजली, रोड और अतिक्रमण पर विस्तृत चर्चा की थी। चेयरमैन ने कहा था कि बोकारो स्टील प्लांट को टाउनशिप के विकास के लिए अत्यधिक फण्ड दिया गया है। अब शहर का विकास करना प्रबंधन कि जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में यह फैसला डायरेक्टर इंचार्ज द्वारा किया गया है जो की स्वागत योग्य है।