Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

इस बार के हैप्पी स्ट्रीट में CRPF की रही धूम, जवानो के साथ देशभक्ति के गानों में थिरके लोग


Bokaro: शहर में आयोजित ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का चौथा एडिशन भी दमदार रहा. सैकड़ों की संख्या में लोग फिर बोकारो मॉल से गांधी चौक के बीच चिन्हित किए गए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में जुटे और खुशनुमा सुबह को इंजॉय किया. इस बार के हैप्पी स्ट्रीट का मेन फोकस 26 बटालियन सीआरपीएफ था. लोगों ने सीआरपीएफ जवानों के साथ जमकर देशभक्ति के गानों में डांस किया.  Video:

हैप्पी स्ट्रीट में आए लोगों ने सीआरपीएफ जवानों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाया. उनकी हौसला अफजाई कर देश के प्रति प्रेम प्रगट किया. छोटे बच्चे सीआरपीएफ जवानों के साथ सेल्फी लेते और उनको जय हिंद कहते दिखे. हैप्पी स्ट्रीट के टीए डिपार्टमेंट के सामने वाला स्थान सीआरपीएफ के उपस्थिति से देश भक्ति में सराबोर दिखा. बोकारो पब्लिक स्कूल की शिक्षिका पूनम चौधरी द्वारा सीआरपीएफ जवानों के हौसला अफजाई में गाए गए गीत को लोगों ने खूब पसंद किया.

इधर दूसरी जगह इस्कॉन द्वारा हरे रामा हरे कृष्णा का कीर्तन में भरी तादाद में लोग शामिल हुए। थोड़ी दूर पर जुंबा करते रोटरी क्लब के सदस्य भी आकर्षण का केंद्र रहे. इस बार के हैप्पी स्ट्रीट में क्रिसमस करोल भी गाते लोग दिखे. सबसे अधिक आकर्षित करने वाला डांस सीआरपीएफ पर हुआ. बीएसएल (BSL) के ईडी (पी&ए), सीजीएम टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन और विजिलेंस के साथ- साथ अन्य अधिकारियों ने ‘दगाबाज रे’ गाने पर गजब का डांस किया. बीएसएनल अधिकारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

सीआरपीएफ के कमांडेंट और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम देश कि आंतरिक सुरक्षा देखते है। फिर जब भी इस तरह का आयोजन होता है हम पुरे उत्साह से उसमे भाग लेते है। आज का आयोजन भी उन्हें बहुत पसंद आया।

उधर दूसरी छोर पर लगा दक्षिण का इडली स्नेक्स का स्टॉल और केकरी का केक भी काफी भीड़ खींच रखा था. कुल मिलाकर इस बार का हैप्पी स्ट्रीट बेजोड़ रहा.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!