Bokaro: दैनिक कार्यालयीन कार्यों में डाटा की बढ़ती उपयोगिता एवं उनका सही विश्लेषण करने के विभिन्न तकनीको की जानकारी देने के उद्देश्य से बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों एवं खनन इकाइयों में कार्यरत ई-1 से ई-5 स्तर के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय “डाटा एनालिटिक्स फॉर बिगिनर्स “ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की जा रही है.
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को वरीय प्रबंधक(मानव संसाधन विकास) अमित आनंद, प्रबंधक(इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकेशन) वाई एस रेड्डी, प्रबंधक(सीआरएम-3) रविन्द्र प्रसाद महतो तथा वरीय ओसीटी((मानव संसाधन विकास) नवनीत कुमार द्वारा डाटा का परिचय, डाटा के प्रकार, डाटा विश्लेषण प्रक्रिया, डाटा एनालिसिस का परिचय, डाटा संग्रह टूल, डाटा क्लीनिंग तकनीक, एक्सेल डाटा एनालिसिस फंक्शन, डाटा विज़ुअलाइज़ेशन टूल, एक्सेल एनालिटिक्स का उपयोग, मशीन लर्निंग (कोडिंग के बिना) की जानकारी दी जाएगी. जिसका उपयोग प्रतिभागी अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों में डाटा का विश्लेषण एवं डिसीजन मेकिंग में बेहतर तरीके से कर सकेंगे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी(कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) नीता बा सहित बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों एवं खनन इकाइयों के अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के आरम्भ में अमित आनंद ने सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. श्री पवन कुमार तथा सुश्री नीता बा ने आज के बदलते परिवेश में डिजिटाइजेशन के महत्त्व पर चर्चा की.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशिक्षण पर्यवेक्षक(मानव संसाधन विकास) ऋषिकेश रंजन तथा एसीटी(मानव संसाधन विकास) श्री एस सी मुर्मू का अहम् योगदान रहा.