Hindi News Politics

बोकारो विधायक की पदयात्रा में चोंगा चिल्ला रहा था – “हेमंत सोरेन को कमीशन पहुंचाने के लिए…”


Bokaro: विपक्ष के मुख्य सचेतक और भाजपा से बोकारो विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चास नगर की सड़कों पर लाउडस्पीकर के साथ पदयात्रा की. चास नगर निगम (CMC) प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वे विकास के बजाय सोरेन सरकार के लिए कमीशन तसली में व्यस्त हैं।

विधायक ने 20 जून को सोरेन सरकार के इस दुर्दशा के खिलाफ चास नगर निगम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की। Video न्यूज़:

नारायण ने कार्यकर्ताओं के साथ निवासियों, दुकानदारों को आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा। पदयात्रा चास चेक पोस्ट से शुरू होकर मेन रोड और महावीर चौक होते हुए जोदाडीह मोद पर ख़त्म हुई। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्चियां, पोस्टर बांटे और लोगो से सहयोग मांगा।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने “हेमंत सोरेन मुर्दाबाद”, “होल्डिंग टैक्स में वृद्धि वापस लें”, “बिजली व्यवस्था प्रदान करें”, “कृषि कर वापस लें”, “24 घंटे पानी दें” और अन्य के नारे भी लगाए। विधायक ने कहा, “हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों के कारण चास नगर निगम क्षेत्र के लोग भयानक जीवन जीने को मजबूर हैं”.

विधायक ने कहा कि इस सरकार में होल्डिंग टैक्स की अप्रत्याशित वृद्धि की हैं। सड़क, पानी, सफाई, बिजली और अन्य सेवाएं जैसी नागरिक सुविधाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. चास नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला भाजपा द्वारा बिगुल फूंक दिया है.

चास नगर उत्तरी व चास नगर दक्षिणी मंडल द्वारा आगामी 20 जून को चास नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा. 16सूत्री मांगों को लेकर भाजपा जनता की समस्याओं को सरकार व प्रशासन के समक्ष रखेगी.

इस बैठक में महेंद्र राय, संजय त्यागी, कमलेश राय, टिंकू तापरिया, विनोद सिंह ,मनराज सिंह, राजेश बरनवाल, के एन सिंह, बबीता देवी , प्रकाश प्रमाणीक , झंडू दे ,अरविंद राय अनूप गुप्ता , अमर चौरसिया ,रोशन सिंह ,शिव शंकर , बुद्धेश्वर घोसाल, अमर चौरसिया ,रोहित बरनवाल , दिलीप पाल, सौरव अग्रवाल , शालू अंसारी , हरे कृष्णा ,शालू अंसारी , तारा साह खुशबू आनन्द,विष्णु मिश्रा,ऋषभ राय,संदीप महथा,जितेंद्र गोस्वामी,बुद्धेश्वर घोषाल,ललन शर्मा तारा शाह,गणेश चन्द्र राय,बिनोद सिंह राठौर,पीयूष गौरव,प्रदीप गोराई,लक्ष्मण सिंह, दिनेश महतो,सिदाम आचार्या,हराधन झरियात,विकाश महथा,मनु दास,अमर स्वर्णकार,लालू मोदक,आदि मौजूद थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!