Hindi News

अग्निवीर योजना के विरोध में छात्रों-युवाओं द्वारा हो रहे हिसंक प्रदर्शन को लेकर बोकारो प्रसाशन अलर्ट मोड में


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने जिले की विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, बीडीओ/सीओ समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा पिछले दिनों लांच किए गए अग्निवीर योजना के बाद जगह – जगह छात्रों/युवाओं द्वारा हिसंक विरोध – प्रदर्शन किया जा रहा है। विशेषकर रेलवे स्टेशन/सड़कों पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किया जा रहा है। जिले में भी ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए हमें अलर्ट मोड में रहने की आवश्यकता है।

साथ ही, पिछले दिनों रांची में हुई घटना के बाद भी कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपने सूचना तंत्रों को सक्रिय रखते हुए जरूरत अनुसार चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा। उप विकास आयुक्त ने विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन को अगले कुछ दिनों तक सभी स्थानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने को कहा।

बीडीओ/सीओ को थाना प्रभारियों के साथ संपर्क में रहते हुए पूरे क्षेत्र में निगरानी करने को कहा। चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी – पुलिस बल प्रतिनियुक्त हैं या नहीं इसका भी निरीक्षण करेंगे। बैठक में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार एवं बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा को क्षेत्र में जवानों का फ्लैग मार्च कराने को कहा। विरोध – प्रदर्शन से रेलवे में कोयले की ढ़ुलाई प्रभावित नहीं हो इसे भी एसडीओ – एसडीपीओ को सुनिश्चित करने को कहा। कुछ प्रखंडों में चलंत दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा – निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी – कर्मी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!