Bokaro: राज्य सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के संभावित खतरा को मद्देनजर रखते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण पर जोर दें रही है। इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया है। जिला प्रसाशन यह सुनिश्चित कर रहा है कि जिन लोगों ने पहला डोज नहीं लिया है, वह पहला डोज लगाएं तथा जिन लोगों को दूसरा डोज नहीं लगा है, वे ससमय दूसरा डोज लगा लें। जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य 20 जनवरी 2022 तक सुनिश्चित हो यह राज्य सरकार का लक्ष्य है।शुक्रवार की शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले के 128 सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जायेगा। जिसमें जिला स्तर पर 14 सेंशन, कसमार प्रखंड क्षेत्र में 08 सेंशन, चास प्रखंड क्षेत्र में 14 सेंशन, गोमिया प्रखंड क्षेत्र में 13 सेंशन, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में 14 सेंशन, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में 20 सेंशन, बेरमो प्रखंड क्षेत्र में 23 सेंशन, नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 16 सेंशन एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में 06 सेंशन में कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।
साथ ही आमजन टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके लिए अपराह्नन 6:00 बजे के बाद अगले दिन टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों एवं पुस्तकालय मैदान स्थित वेदांता कोविड केयर अस्पताल में संचालित टीकाकरण सत्रों में ऑफलाइन भी टीकाकरण किया जा रहा है। सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट भी होगा पंजीकरण। आमजन अपना आधार कार्ड के साथ सेशन साइटों पर पहुंचे।
■ निम्न सेशन साइटों पर होगा टीकाकरण :-