Bokaro: शहर के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने 67 वर्षीय रिटायर्ड बीएसएल कर्मी ललन सिंह को गोली मार दी। घटना में गोली उनके सीने को चीरते हुए पार हो गई। गंभीर हालत में उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल (BGH) के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुलिस ने तेज की जांच
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। देर रात एसपी मनोज स्वर्गियारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस घायल और उनके परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण रुपये के लेन-देन से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।
घटना स्थल के पास फायरिंग
यह घटना सेक्टर 12 बी के सी-टाइप इलाके में एसबीआई बैंक से कुछ दूरी पर हुई। बताया जा रहा है कि किसी के बुलाने पर ललन सिंह वहां पहुंचे थे। जैसे ही वह मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे, बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। अपराधियों ने तीन राउंड फायर किया, जिसमें एक गोली उनके सीने के आरपार हो गई। गोली लगने के बाद ललन सिंह सड़क पर गिर गए और अपराधी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
ललन सिंह को घटनास्थल से पुलिस ने बीजीएच पहुंचाया। उनके जानने वालों ने बताया कि पुलिस ने ही उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। वह बीएसएल के फायर डिपार्टमेंट से रिटायर हुए है। ये घटना बेहद चौंकाने वाली है।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroCrime #RetiredBSLWorker #Sector12 #BokaroNews #GunshotIncident #BokaroPoliceInvestigation