Bokaro: होली की रात बोकारो के बालीडीह औद्योगिक एरिया स्थित दो अलग-अलग लकड़ी के टिम्बरों में आग लग गई। सूखी लकड़ी होने के कारण आग ने दोनों जगह भयावह रूप ले लिया। जिसे बुझाने में बोकारो फायर स्टेशन के कर्मियों को काफी जद्दोजहत करनी पड़ी। घटना सबसे पहले रात के करीब 1 बजे बियाडा औद्योगिक फेज-चार स्थित बोकारो टिंबर में घटी। वहां रखे लकड़ियों के स्टॉक में आग लग गई।
जब तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर पूरी तरह काबू पा पातें, उससे पहले कुछ दूर गोबिंद मार्किट स्तिथ राजश्री टिम्बर में आग लग गई। स्तिथि को देखते हुए, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी अलग-अलग टीम में बटकर दोनों टिम्बरों में आग पर काबू पाया। बालीडीह थाना की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी।
बोकारो टिंबर में लगी आग को बुझाने के लिए बीएसएल, डालमिया, तेनुघाट, चास सहित बोकारो फायर स्टेशन के कुल पांच फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे थे। आग की चपेट में आकर काफी लकड़िया जलकर राख हो गई। करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बोकारो फायर स्टेशन के प्रभारी सुरेंदर यादव ने बताया कि सुचना मिलते ही पूरी टीम बोकारो टिंबर पहुंच गई। फैक्ट्री के अंदर लकड़ी का काफी स्टॉक पड़ा था। साथ ही प्लाई बोर्ड और केमिकल भी रखा हुआ था। आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो परिणाम भयावह हो सकता था।
बताया जा रहा है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है ओर कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है इसका भी आकलन नहीं हो सका है। आग कन्वेयर बेल्ट के बगल में लगी थी। बोकारो टिंबर के मालिक मदन जैन और उमेश जैन से घटना के सम्बन्ध में लिखित जानकारी मांगी गई है।
बता दें कि पिछले साल 11 मार्च 2021 को भी बोकारो टिंबर में भी इसी तरह की भयावह आग लगी थी जिसमे लाखों का नुक्सान हुआ था। उसके पहले करीब ढाई साल पहले 2019 में भी बोकारो टिंबर में आगलगी की घटना घट चुकी है।
फायर विभाग के अधिकारी ने कहा कि जब वह लोग बोकारो टिंबर में आग बुझाने में जुटे थे, उसी वक़्त राजश्री टिंबर में 3.30 बजे आग लगने की सुचना मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड तुरंत यहां से वहां पहुंच गए। वहां भी आग भयावह थी। फैक्ट्री बंद थी। अंदर लकड़ी के स्टॉक में आग लगी हुई थी। आग बुझाने में करीब पांच घंटे लगें। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोनों फैक्टरियों में आग लगने के कारणों को पता करने के लिए फायर विभाग की टीम फिर घटनास्थल पर जाएगी।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को सिवनडीह के रांची मोहल्ले में हुंडई क्रेटा गाड़ी में भी आग गई थी। जिसे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी।