Bokaro: शहर के चास नगर निगम के सभागार में आयकर विभाग, टी.डी.एस. द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का उद्देश्य टीडीएस-टीसीएस (स्रोत पर कर संग्रह) के बारे में हितधारकों को विस्तृत जानकारी देना था। टीडीएस के आयकर अधिकारी कमलेश कुमार सिन्हा ने इसके सम्बंधित जानकारी दी।
वार्ड 3(1) से आयकर अधिकारी दीपक कुमार ने टीडीएस की सही दरों पर चर्चा की और समय पर कर कटौती और जमा करने के महत्व पर के बारे में बताया। उन्होंने गलत जानकारी भरने पर करदाताओं के सामने आने वाली समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गलत जानकारी से व्यक्तिगत रिटर्न दाखिल करने में कठिनाई होती है और कटौतीकर्ताओं द्वारा कर की कटौती और भुगतान के बावजूद आयकर बकाया हो जाता है।
सेमिनार के दौरान आयकर विशेषज्ञ और लागत एवं प्रबंधन लेखाकार (सीएमए) विवेक रंजन ने रिटर्न दाखिल करने में आने वाली चुनौतियों से निपटने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सेमिनार में आयकर निरीक्षक सतीश कुमार सिंह सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।
आयकर निरीक्षक मनोज कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। सेमिनार में टीडीएस/टीसीएस से संबंधित नए प्रावधानों के साथ-साथ गैर-कटौती और कर जमा न करने से जुड़े दंड और अभियोजन पर भी चर्चा की गई।