Bokaro: 76 वें. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र में मुख्य समारोह स्थल पर सूबे के माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग,झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने ध्वजारोहण किया। मंच पर मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार जगरनाथ महतो ने जैक, सीबीएसई, आइसीएसई बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जैक बोर्ड से मनीषा कुमारी,खुशबु कुमारी, अर्नव कुमार, निक्की कुमारी आदि शामिल थे। सीबीएसई बोर्ड से श्रेया सुमन, आयूष अमलान, नेहा कुमार भगत, आदा गुप्ता आदि शामिल थे। आइसीएसई बोर्ड से इशान गुप्ता, वृष्टि सिकरवार, वत्सल झा, पूजा केजरीवाल, डिंपल कोठारी आदि शामिल थे। सभी का फोटो नीचे है-
वहीं, खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिपाशा सिंह (पावर लिफटर), गोल्डी मिश्रा,अनु सिंह (तिरंदाजी), कोच महेंद्र करमाली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र मैट्रिक-इंटर का परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला ने अव्वल प्रदर्शन किया है। मंत्री ने कहा कि इससे प्रसन्नता होती है, उन्होंने बच्चों को इसके लिए बधाई दी।
मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र दांतू की रहनेवाली सावित्री कुमारी द्वारा झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा की टापर बनने पर भी उसे बधाई दिया। इसके अलावा परेड में शामिल एनसीसी,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, पेंटाकास्टल स्कूल,एमजीएम स्कूल सेक्टर फोर एवं बैंड पार्टी एमजीएम स्कूल सेक्टर फोर के कमांडर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
परेड प्लाटूनों को भी शिल्ड देकर किया गया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कुल 12 प्लाटूनों में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः सीआरपीएफ के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक निरंजन कुमार सिंह, सीआइएसएफ के प्लाटून कमांडर पुलिस अवर निरीक्षक विनय शंकर यादव एवं जिला पुलिस बल महिला के प्लाटून कमांडर सार्जेंट मेरी खालखो को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र श्री मयूर पटेल, उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त सह क्षेत्रीय निर्देशक बियाडा श्रीमती कीर्तीश्री जी., सीआरपीएफ कमांडेंट श्री कमलेंद्र प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक कुमार सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नुर आलम, चास बीडीओ श्री मिथिलेश कुमार, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती मनीषा वत्स, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।