Bokaro: समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने लोकसभा आम निर्वाचन के तहत मतदान दिवस 25 मई 2024 को लेकर मेडिकल प्लान को लेकर सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारियों (एमओआइसी) एवं आयुष मित्रों के साथ बैठक की। मौके पर सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार,नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो,प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग अविनाश कुमार समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान दिवस को लेकर सभी प्रखंड चिकित्सका प्रभारी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। उन्होंने आगामी 25 मई मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम को सुनिश्चित करने के लिए तैयार मेडिकल प्लान पर चर्चा हुई। गर्मी को देखते हुए जरूरी दवाइयां/ओआरएस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, स्वास्थ्य संस्थानों को भी अलर्ट मोड में रखने को लेकर सभी जरूरी तैयारी करने को कहा।
उन्होंने सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों/उपलब्ध एंबुलेंस – अस्पताल प्रबंधन एवं एंबुलेंस चालकों आदि का मोबाइल नंबर के साथ अपडेट सूची तैयार कर निर्वाचन कोषांग को समर्पित करने को कहा। वहीं, जरूरी सेवाओं के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों एवं निर्वाचन दायित्वों को लेकर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों का फार्म 12/12डी भरकर अविलंब पोस्टल कोषांग को समर्पित करने का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी कर्मी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से वंचित नहीं रहें इसे सुनिश्चित करेंगे।
वहीं,आयुष मित्रों को स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों,कार्यरत कर्मियों वैसे व्यक्ति जिसका किसी भी कारण से मतदाता सूची में अभी भी नाम दर्ज नहीं हो सका है। उन्हें फार्म 06 भरने को लेकर जागरूक करने को कहा। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी के लक्ष्य में सभी की भागीदारी जरूरी है।