Bokaro: बोकारो परिसदन स्थित सभागार में शुक्रवार को विधानसभा की याचिका समिति ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता याचिका समिति के प्रभारी सभापति कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने किया। उनके साथ समिति सदस्य माननीय गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल एवं श्री ग्लेन जोसेफ गालस्टेन मौजूद थे।
विधानसभा की याचिका समिति के प्रभारी सभापति सह माननीय कोडरमा विधायक डा. नीरा यादव ने कहा कि जनता से जुड़े जन मुद्दों के निष्पादन में प्रशासनिक अधिकारी तेजी लाएं। आपस में संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य निष्पादित करें। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं हो,इसे सुनिश्चित करें।
विधानसभा की याचिका समिति ने जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित 45 मामलों पर क्रमवार सुनवाई की। जिसमें जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित 02 मामला, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 02 मामला, योजना शाह वित्त विभाग से संबंधित 01 मामला, कृषि एवं पशुपालन विभाग से संबंधित 02 मामला, खान एवं भूतत्व विभाग से संबंधित 02 मामला, जल संसाधन विभाग से संबंधित 01 मामला, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से 03 मामला, ऊर्जा (बिजली) विभाग से संबंधित 03 मामला, वन एवं पर्यावरण विभाग से संबंधित दो मामला, गृह कार्य विभाग से संबंधित 18 मामला, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित 01, उद्य़ोग विभाग से संबंधित 01 एवं राजस्व विभाग से संबंधित 09 मामला शामिल था।
तीनों सदस्यों ने विस्तार से सभी मामलों की सुनवाई की, याचिकाकर्ता की आवेदन एवं उसके निष्पादन/अधिकारियों के पक्ष आदि की समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को कुछ दायर याचिकाओं के संबंध में जांच पड़ताल कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कई मामलों में एक सप्ताह से लेकर एक माह तक निष्पादन का समय दिया। समिति ने जिले के प्रदर्शन पर संतोष जताया।
बैठक में समिति सदस्य सह माननीय कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव एवं गोड्डा विधायक अमीत कुमार मंडल ने भी आम जनों से संबंधित कुछ स्थानीय शिकायतों की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। समिति ने जिले में लंबित मामलों का प्रतिवेदन समर्पित करने को निर्देश दिया। साथ ही, राइट टू सर्विस एक्ट के तहत निबंधित सेवाओं को ससमय आम जनों को मुहैया कराने पर बल देने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपार समाहर्ता श्री सदात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार, जिला भू र्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता विवेक सुमन,जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षकमो. नुर आलम, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री रविशंकर मिश्रा, विद्युत कार्यपालक अभियंता चास एवं तेनुघाट, पदाधिकारी नगर निगम चास आदि संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीसी – एसपी ने समिति सदस्यों का किया स्वागत
इससे पूर्व डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री चंदन झा ने बोकारो परिसदन में विधानसभा याचिका समिति सदस्यों माननीय विधायक डॉ. नीरा यादव, गोड्डा विधायक श्री अमित कुमार मंडल एवं श्री ग्लेन जोसेफ गालस्टेन को क्रमशः पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।