Hindi News

बोकारो सभी आयामों में कर रहा है अच्छा: केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी (आकांक्षी जिला बोकारो) सह संयुक्त सचिव, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार विपिन कुमार ने नीति आयोग के तहत आकांक्षी जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री जी. ने केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी (आकांक्षी जिला बोकारो) विपिन कुमार को नीति आयोग द्वारा निर्धारित पांच आयामों स्वास्थ्य – पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में चल रहे कार्यों/प्रगति के संबंध में क्रमवार जानकारी ली। पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी आयामों के तहत जिले की उपलब्धि/ कार्य प्रगति के संबंध में विस्तार से बताया।

इस क्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से टीएचआर का वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनसी जांच के लिए किट उपलब्ध कराने, अनिमिया मुक्त बोकारो के तहत किए जाने वाले कार्य, माडल आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आदि के संबंध में विस्तार बताया।

शिक्षा के तहत विद्यालयों में स्मार्ट (टैब) क्लास रूम का संचालन, आइटी लैब, छात्रवृति आदि। कृषि एवं जल संसाधन के तहत लघु सिंचाई योजना, फसल बीमा आदि। बुनियादी ढ़ांचा के तहत अब तक विभिन्न आवास योजनाओं के तहत जिले में कुल आवास निर्माण के संबंध में बताया। वहीं, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत छात्र – छात्राओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण की जानकारी दी।

केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी (आकांक्षी जिला बोकारो) सह संयुक्त सचिव, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार श्री विपिन कुमार ने जिले के प्रदर्शन पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि बोकारो सभी आयामो में अच्छा कर रहा है, हमें रूकना नहीं है और अच्छा करें, आगे बढ़ें। उन्होंने सभी विभागों को साधारण पद्धति से कुछ अलग फोकस करके काम करने की बात कहीं। कुछ अलग परियोजना तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराने को कहा, वह हर संभव सहयोग केंद्र स्तर से करेंगे।

मौके पर जिला योजना पदाधिकारी श्री फांसिस कुजूर, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डा. एन पी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नुर आलम, जिला श्रम अधीक्षक, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्यबाला सिन्हा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीएम यूआइडी श्री शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!