Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Mgr) से जनरल मैनेजर (GM) रैंक के कुल अठारह अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। कुल पांच जीएम का ट्रांसफर हुआ है। जिनमे स्नेहांगशु घोष को सीआरएम-3 से प्लांट के बाहर एचआरडी में लाया गया है। CO & CC विभाग के दो जीएम सहित तीन अधिकारियों को भी ट्रांसफर कर दिया गया है। Transfer List नीचे है –
सबसे अधिक बीएसएल के प्रोजेक्ट विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग हुआ है। चार एजीएम रैंक के अधिकारी को प्रोजेक्ट के बाहर विभिन्न विभागों में भेजा गया है। साथ ही एक जीएम, दो सीनियर मैनेजर और एक मैनेजर की पोस्टिंग प्रोजेक्ट में की गई है। बीएसएल प्रबंधन प्लांट के प्रोजेक्ट विभाग पर नजर गड़ाए हुए है, क्युकी प्लांट के होने वाले विस्तारीकरण में इस विभाग की अहम् भूमिका होगी। ईडी वर्क्स और डायरेक्टर इंचार्ज का ध्यान प्रोडक्शन और परफॉरमेंस के साथ-साथ उत्पादन छमता को बढ़ाने पर भी है। जिसके लिए नई यूनिट लगाई जानी है।
मैनपावर क्राइसिस झेल रहे बीएसएल के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट (PRO) को भी बीएसएल प्रबंधन ने एक अधिकारी दिया है। एचआरडी के सीनियर मैनेजर दिनेश कुमार सिंह अब पीआरओ विभाग में सेवा देंगे। एचआरडी के पहले सिंह अपने करियर का लम्बा समय डायरेक्टर इंचार्ज के सेक्रेटेरिएट में बिताये है। उनके अनुभव का पीआरओ विभाग को फायदा मिलेगा।