Bokaro: ज़िले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पुरे जोश के साथ मनाया गया. जिले भर में कई योग शिविर आयोजित किए गए जिसमें छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और आम निवासियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया.
शरीर के सामंजस्य और शांति के लिए योग आवश्यक है. नियमित योग करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं योग मन को भी शांत रखता है. योग शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने में मदद करता है.
बोकारो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कुछ इस तरह मनाया गया फोटो:
बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजनबोकारो क्लब परिसर में BSL द्वारा कार्यक्रम का आयोजनव्यवहार न्यायालय बोकारो, परिसर स्थित न्याय सदन बोकारो में योग शिविर का आयोजनबोकारो विधायक विरंची नारायण ने कहा कि 24 घंटे में एक घंटा भी योग के लिए समय निकालेSP, Bokaro, चंदन झा ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए योग आवश्यक हैDDC कीर्तीश्री जी. ने कहा कि शरीर के सामंजस्य एवं शांति के लिए योग जरूरीSDO, चास, दिलीप प्रताप सिंह ने कहा कि स्वयं योग करें एवं दूसरे को योग के लिए प्रेरित करेंDPS प्राचार्य, ए.एस. गंगवार ने कहा, योग मन, शरीर और आत्मा का मिलन है
Ayyappa स्कूल में बच्चों ने सूर्यनमस्कार एवं अन्य आसन कियेGGPS में बच्चो के साथ योग करते प्रिंसिपल सौमेन चक्रवर्तीMGM पब्लिक स्कूल में बच्चो ने इस तरह किया योगPentecostal स्कूल में बच्चो ने योग दिवस पुरे उत्साह से मनायाChinmaya विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा कि योग अनुशासित जीवन जीने की शैली हैसिटी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हुएCRPF अधिकारीयों और जवानों ने केंद्रीय विद्यालय 1 में योग शिविर में भाग लियाESL Steel के परिसर में मनाया गया इंटरनेशनल योग दिवसविहंगम योग, बोकारो मे योग दिवस मनाया गयायोग शिविर में भाग लेते पत्रकार. बोकारो दैनिक जागरण प्रभारी, बी.के पांडेय ने कहा कि योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें