Bokaro: झारखंड एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS), बिहार निषेध इकाई और चिरा चास थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बोकारो जिले में संचालित एक अंतरराज्यीय अवैध शराब निर्माण गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। यह कार्रवाई शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
वरिष्ठ अधिकारियों से मिली सूचना के बाद टीम ने चिरा चास थाना क्षेत्र के नन्दुआ इलाके में गोपाल सिंह के मकान पर छापा मारा। वहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब के निर्माण और पैकिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर लिया और मौके से 11 लोगों को पकड़ा, जो शराब तैयार करने और बोतल में पैक करने का काम कर रहे थे।
मुख्य सरगना निकला गोपाल सिंह
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि इस पूरे नेटवर्क का संचालन गोपाल सिंह कर रहा था। किसी के पास निर्माण या बिक्री से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं थे। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
शराब और कच्चा माल बरामद
पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब और उत्पादन सामग्रियां जब्त कीं। बरामद सामानों में 360 लीटर स्पिरिट, 1,563 लीटर शराब, स्टिकर, बॉटल कैप, मशीनें और कंटेनर शामिल हैं। साथ ही, शराब की ढुलाई में इस्तेमाल की जाने वाली 10 चारपहिया और 3 दोपहिया वाहन तथा 9 मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब्त की गई सामग्रियों की कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपये आंकी गई है।
लग्जरी कारें और ब्रांडेड शराब भी बरामद
जब्त वाहनों में ऑडी, फोर्ड एंडेवर, टाटा सफारी, हुंडई वर्ना और मारुति स्विफ्ट जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। मौके से आइकॉनिक व्हाइट और इम्पीरियल ब्लू जैसी ब्रांडेड शराब की भारी मात्रा पाई गई।

