Bokaro: जिला पुलिस की एसआईटी टीम ने बिहार और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से चोरी की तीन स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद हुई हैं।
एसपी बोकारो चंदन कुमार झा ने बताया कि जिले में चार पहिया वाहन चोरी के मामलों की जांच के दौरान पता चला कि चोरी की स्कॉर्पियो वाहनों को आरोपियों ने अपने साथियों की मदद से उत्तर प्रदेश और बिहार में बेच दिया है. एसपी व एसडीपीओ बेरमो सतीश चंद्र झा ने छापेमारी करने के लिए बोकारो थर्मल थाना के थाना प्रभारी रविंदर सिंह व शैलेश कुमार चौहान बेरमो थाने के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया.
एसआईटी टीम ने लगातार कई दिनों तक गिरोह के सदस्यों की तलाश में उत्तर प्रदेश और बिहार में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और बिहार के बक्सर से वाहन गिरोह के रिसीवर शैलेश मिश्रा के मुख्य सहयोगी किशन पांडे को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गिरोह के सरगना संतोष रजक के सहयोगी राजेश चौधरी को भी रविवार शाम उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के इशारे पर बक्सर के डुमरांव से बोकारो थर्मल में चोरी की दो स्कॉर्पियो वाहन बरामद की गई.
इसके अलावा बेरमो थाने से चोरी की गई स्कॉर्पियो बिहार के भोजपुर से बरामद हुई है. उक्त मामले में ऋतिक अनुराग (रामगढ़), शैलेश कुमार मिश्रा (बक्सर) और मोहम्मद असरफ (हजारीबाग) सहित विशेष कुमार सोनी (हजारीबाग) पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किशन पांडे (उम्र 22 साल) बक्सर (बिहार) का रहने वाला है और राजेश चौधरी (उम्र 45 साल) उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है.