Bokaro: भगवान श्री जगन्नाथ ज्येष्ठ पूर्णिमा पर महास्नान के बाद एकांतवास के लिए चले गए। शहर के सेक्टर-4एफ स्थित जगन्नाथ मंदिर में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर महास्नान का अनुष्ठान कराया गया। मंदिर में आज से लेकर 30 जून तक भगवान जगन्नाथ का दर्शन नहीं होंगे। (जगन्नाथ मंदिर में आज हुए विधि-विधान का फोटो नीचे देखें)
जगन्नाथ मंदिर के कमिटी मेंबर और बीएसएल के अधिकारी लम्बोदर उपाधयाय ने बताया कि भगवान जगन्नाथ अब एकांतवास में रहेंगे। 1 जुलाई को रथ यात्रा निकलेगी जिसकी तैयारी चल रही है। कोरोनाकाल के दो साल बाद इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर लोगो में काफी उत्साह है।
उन्होंने बताया कि आज भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलभद्र के सारे विग्रहों का 108 बर्तनों में रखे सुगंधित जल व पंचामृत से शुभ मुहूर्त में मंदिर परिसर में विधि विधान से महास्नान कराया गया। महास्नान के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भैया बलभद्र को फूल मालाओं से सजाकर हॉल में भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया।
मौके पर मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ के दर्शन को श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। PHOTOS: