Bokaro: धरना और प्रदर्शन झेल रहे बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के खिलाफ विस्थापित संघठन फिर बड़ा मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे है। इस बार विस्थापितों के आवाज़ को बुलंद करने झारखण्ड के युवा नेता जयराम महतो ‘टाइगर’ आ रहे है। विस्थापितों द्वारा बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ 6 जुलाई से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन आंदोलन में जयराम महतो भाग लेंगे। Video नीचे :
इसको लेकर विस्थापित युवा तैयारियों में जुट गए है। जयराम महतो ने बीएसएल के खिलाफ आंदोलन किये जाने की बात वीडियो में बताते हुए विस्थपितो को सन्देश भेजा है। वीडियो व्हाट्सप्प में घूम रहा है। यह कार्यक्रम विस्थापित अपरेंटिस संघ के बैनर तले होगा। Video नीचे:
बता दें विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों ने कई बार नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते आया है। बीएसएल का मुख्यालय कहे जाने वाले एडीएम बिल्डिंग के सामने घेरा डालो कार्यक्रम भी कई बार किया है। विस्थपितों गुटों में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के अधिकतर सदस्य युवा है और आंदोलनकारी है।
इस बार जयराम महतो के आंदोलन में जुड़ने से इस बीएसएल के इस विस्थापित संघठन को एक नई उम्मीद और ऊर्जा मिली है। जयराम महतो ने कहा है कि वह झारखंडी युवाओ के हक़ और अधिकार की लड़ाई में जरूर भाग लेंगे। बीएसएल द्वारा जमीन लेने के वक़्त 4th ग्रेड में विस्थापितों, स्थानीय को नौकरी देने का वादा किया था। पर मिला कुछ भी नहीं। हम बीएसएल के खिलाफ आंदोलन की शुरआत 6 जुलाई से करेंगे। Video:
BSL एडीएम के गेट पर कुछ ऐसा था नजारा, घसीट-घसीट कर हटाए गए विस्थापित, कई घायल