Bokaro: जिला पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के एक मामले में फरार आरोपी आरजू मल्लिक के आजाद नगर स्तिथ घर को जेसीबी से ढहा दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर के अनुसार, वह मकान बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। जिसके खिलाफ बेदखली आदेश पारित हो चूका था। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर उस अतिक्रमित मकान को गिरा दिया गया है।
जिला पुलिस की टीम के साथ मजिस्ट्रेट जेसीबी लेकर सुबह 11 बजे आज़ाद नगर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए मौके पर भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। मल्लिक के खिलाफ जिले में आपराधिक प्रकृति के कई मामले दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चास महिला थाने में 2021 में दर्ज दुष्कर्म के मामले में वह फरार है।
मल्लिक पर धर्म और नाम छुपाकर लड़की से शादी करने का आरोप है। आरोपी मल्लिक ने पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया और अपने दोस्तों को सौंप दिया। इससे पहले कोर्ट के आदेश पर मल्लिक के घर की संपत्ति की कुर्की हो चुकी है। पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़की का वीडियो भी बनाया गया था, और उसे लगातार ब्लैकमेल करता था। बाध्य होकर युवती ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जब यह मामला दर्ज कराया गया था तब से आरजू मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।