Bokaro: इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE MAIN) 2023 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो के विद्यार्थियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है।
विद्यालय के छात्र कृष चंचल ने 99.83 पर्सेंटाइल लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि, हर्ष बिहानी 99.72 तथा श्रेयान घोष 99.53 पर्सेंटाइल लाकर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। समाचार लिखे जाने तक कुल सात विद्यार्थियों को 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक मिले, जबकि 95 से अधिक पर्सेंटाइल पाने वाले 30 छात्र-छात्राओं सहित 56 परीक्षार्थियों ने 90 से ज्यादा पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं।
ज्ञातव्य है कि एनटीए जेईई मेन का दो सत्रों में आयोजन कर रही है। परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से 01 फरवरी के बीच हुआ था, जबकि दूसरा सत्र आगामी अप्रैल महीने में 6, 8, 10, 11 और 12 तारीख को होगा। पेपर- 1 का परिणाम सोमवार देर रात घोषित किया गया।
इन छात्रों ने JEE MAINS में दर्ज़ की सफलता-
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता पाई है, उनमें कृष चंचल (99.83), हर्ष बिहानी (99.72), श्रेयान घोष (99.53), तन्मय गौरव (99.50), अनामिका (99.38), आयुषी (99.35), श्रेयस कुमार जायसवाल (99.13), अद्वय कुमार (98.98), प्रिंस कुमार (98.86), आर्यन कश्यप (98.77), मयंक सेंगर (98.53), हितेन राज सिंह (98.52), सत्यम (98.50), आद्या सिंह बिसैन (98.42), सुहानी भारती (98.35), अनुष्का श्रीवास्तव (98.03), अनुष्का नाहर (97.40), कुमार युवराज (97.36), मानव राज (97.30), मयंक राज (97.26), अभिजीत (97.16), आमेय देवांश (96.80), तनुश्री (96.08), निशांत कुमार (96.05), श्रेयस सागर (95.87), प्रसून देव (95.81), चेतन सिंह (95.65), सार्थक श्रेष्ठ (95.14), कुणाल प्रताप सिंह (95.14), अस्मि श्रीवास्तव (95.09), स्पर्श कुमार (94.75), आशुतोष सिंह (94.39), सार्थक आनंद (94.39), आशुतोष अग्रवाल (94.37), आनंद राज (93.81), तरुण गुप्ता (93.66), कुणाल कश्यप (93.63), साक्षी सिन्हा (93.27), सचिन कुमार (93.03), ऋषभ कुमार (92.26), संतोष आनंद (92.11), रासाकृष्ण बेहरा (91.80), अनुभव झा (91.65), सोमाशीष सेनगुप्ता (91.44), अपूर्व शोभित (91.17), सौम्या सुमन (91.07), पीयूष ओझा (90.97), ओम बसंत सिंह (90.77), राज आर्यन (90.42), सूर्यांश देव सिंह (90.06), अंकित कुमार (90.03), कृष (90.00) आदि शामिल हैं।
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए.एस. गंगवार ने छात्रों को आगामी परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।