Education

JEE MAIN: डीपीएस बोकारो का रिजल्ट धमाकेदार, 95 पर्सेंटाइल लाने वाले 32 छात्र


Bokaro: देश की प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE MAIN 2022) में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो के छात्र वरुण आयुष ने 99.3 परसेंटाइल लाकर स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

समाचार लिखे जाने तक 95 पर्सेंटाइल लाने वाले 32 विद्यार्थियों सहित 65 परीक्षार्थियों को 90 से ज्यादा पर्सेंटाइल अंक मिले हैं। ज्ञातव्य है कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है।

परीक्षा का पहला सत्र 23-29 जून के बीच हुआ था, जबकि दूसरा सत्र आगामी 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के प्रथम सत्र का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया और हमेशा की तरह इस वर्ष भी डीपीएस बोकारो के छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में शानदार सफलता पाई है।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता पाई है, उनमें – वरुण आयुष (99.3), रक्षित राज (98.79), ऋषि दिव्य कीर्ति (98.6), नितिका सिंह (98.43), हर्ष बिहानी (97.86), अविचल सिन्हा (97.82), कुशाग्र पटोदिया (97.6), तन्वी श्री (96.85), प्रकृति शर्मा (96.64), गौरव कुमार (96.62), आयुषी सिन्हा (96.57), अमन कुमार सिंह (96.3), अभिषेक कुमार महतो (96.3), सौम्या कुमार (95.43), अभिक डे (95.3), केशव तिवारी (94.6), लावण्या श्रीवास्तव (94.45), निशित रोशन (99.44), आयुष अमलान (94.17), प्रेरणा मिश्रा (93.8), सुमित प्रभाकर (93.78), मिताली सिंह (93.02), सन्नी कुमार (93.01), फहद शाहाब (92.76), प्रशांत कुमार (92.29), राजवीर (92.2), आमेया देवांश (92.03), सत्यम कुमार (91.6), आर्या सिंह (91.5), अक्षत पांडेय (91.4), कुमार स्वप्निल (91.26), उत्कर्ष वैभव (90.1) आदि शामिल हैं।

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए.एस. गंगवार ने परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता जताते हुए सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने आगामी परीक्षाओं में और बेहतर परिणाम की उम्मीद जताते हुए इसके लिए विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

DPS students who cracked JEE MAIN with good percentile

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!