Bokaro: धनबाद लोकसभा सीट के लिए हर दिन नए-नए प्रत्याशियों का नाम निकल कर सामने आ रहा है। कयास और प्रयास का दौर जारी है। I.N.D.I.A गठबंधन ने भी अभी तक धनबाद सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) का नाम धनबाद सीट के प्रबल प्रत्याशी के रूप में सोशल मीडिया में घूमने लगा।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कई व्हाट्सप्प ग्रुप में ‘राजेश ठाकुर हो सकते है धनबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार’ पोस्ट गिरने लगा। जिससे राजनितिक चर्चा का माहौल गर्म हो गया। राजेश ठाकुर बोकारो के रहनेवाले है और काफी पॉपुलर नेता है। बोकारो और धनबाद में कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेताओ के फ़ोन खड़खड़ाने लगे। सत्यता जानने के लिए लोगो ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को फ़ोन करना शुरू कर दिया।
राजेश ठाकुर ने बताया कि वह खुद ऐसे मैसेज से हतप्रद है। वह पार्टी को मजबूत करने में लगे है चुनाव लड़ने की बात सोच भी नहीं सकते। पार्टी टिकट से जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है उन्हें उनको मजबूत करना है। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभाना है। उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कभी सोची भी नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह की अफवाह उड़ती रहती है।
बोकारो से कांग्रेस के पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही स्वेता सिंह ने भी लोगो को बताया कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पर अंतिम निर्णय कांग्रेस आलाकमान लेता है। राजेश ठाकुर जी ने धनबाद सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त नहीं की हैं। उनके नाम का उछलना सिर्फ अफवाह है, मेरी उनसे बात हुई थी। वह पार्टी और उन नेताओं के लिए काम कर रहे हैं जो इस चुनाव में लड़ेंगे।
बताया जा रहा है कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के भाई और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के छोटे पुत्र कुमार गौरव का नाम भी कांग्रेस में धनबाद सीट के प्रबल दावेदारों में आ रहा है। अब देखना है कांग्रेस पार्टी के आलाकमान किस पर अपना मुहर लगाते है। टिकट के इच्छुक कुमार गौरव पर, अनिच्छुक राजेश ठाकुर, दावेदारी कर रहे कोई और उम्मीदवार या फिर हेलीकाप्टर कैंडिडेट।