Bokaro: बोकारो में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनने को लेकर राज्य सरकार ने दिसंबर में ही घोषणा कर दी थी। आज इससे सम्बंधित काम को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने समन्वय समिति का गठन कर दिया है। इस समिति के अध्यक्ष बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक (विरोधी दल) बिरंची नारायण को बनाया गया है। साथ ही स्वास्थ विभाग के मनोज सिन्हा को इस समिति का सदस्य सचिव बनाये जाने के बात कही जा रही है। डीसी बोकारो और बीसीसीएल के प्रबंध निदेशक भी इस समिति के सदस्य होंगे।
वर्षो से चले आ रहे मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग अब धीरे-धीरे धरातल पर उतरती दिख रही है। इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल भी होगा। यह मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट अपने आप में अनूठा है। क्युकी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए बीएसएल ने सेक्टर 12 में नेशनल हाईवे पर 25 एकड़ ज़मीन सरकार को दे दी है। साथ ही बीसीसीएल अस्पताल निर्माण का सारा खर्च उठाने जा रहा है। सेल, बीएसएल, बीसीसीएल, राज्य सरकार और स्वास्थ मंत्री को एक साथ लाकर इस प्रोजेक्ट को धरातल में उतरने का सारा श्रेय विधायक बिरंचि नारायण को जाता है।
बताया जा रहा है कि समन्वय के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज खोलने की रूप रेखा यह समिति तय करेगी। कॉलेज पीपीपी मोड में खुलेगा या कोई और तरीका अपनाया जाये आदि पर समिति विचार करेगी। यह समिति बीसीसीएल और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने का कार्य करेगी जिससे काम जल्द शुरू किया जा सके।
बता दें, 22 दिसंबर 2021 को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान में सदन में बोकारो विधायक, बिरंची नारायण के एक सवाल का जवाब देतें हुए स्वास्थ्य मंत्री, बन्ना गुप्ता ने कहा था की बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने को इच्छुक है। जिसे राज्य सरकार ने बड़ी ही सकरात्मकता से लिया है।
बोकारो विधायक, बिरंची नारायण ने कहा – बोकारो में मेडिकल कॉलेज खुलने का वादा हमने चुनाव के वक़्त बोकारो की जनता से किया था। जो में पूरा करने की कोशिश कर रहा है। बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश और बीसीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर से मिले सहयोग के बिना यह प्रोजेक्ट संभव नहीं था।