Hindi News

भारत मानक ब्यूरो (BIS) के प्रशिक्षण कार्यक्रम में ISI मार्क उत्पादों के इस्तेमाल करने पर जोर


Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में भारत मानक ब्यूरो (बीआइएस) द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत मानक ब्यूरो जमशेदपुर इकाई के सहायक निदेशक देवाशीष महालिक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों को विभिन्न पहलुओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) भारत की राष्ट्रीय मानक निकाय है। भारतीय मानक ब्यूीरो उत्पा्दों की मानकीकरण और गुणवत्ता प्रमाणित गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए एवं इसके साथ जुड़े मामलों या आकस्मिक मामलों के लिए उत्तरदायी होता है।

भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्तारओं और उद्योग को लाभ पहुंचाने के अलावा, विशेष रूप से उत्पाद सुरक्षा, उपभोक्ताष संरक्षण, खाद्य सुरक्षा सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, भवन और निर्माण आदि जैसे क्षेत्रों में विभिन्नु सरकारी नीतियों का समर्थन करती है।

भारत मानक ब्यूरो जमशेदपुर इकाई के सहायक निदेशक देवाशीष महालिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मियों को समय – समय पर विभाग द्वारा प्रकाशित निविदा/इच्छा की अभिव्यक्ति में स्टैंडर्ड और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिले इसके लिए बीआइएस द्वारा जारी कोड का उल्लेख करने को कहा। इससे जिले के उद्योग का विकास होगा। बतौर उपभोक्ता आपकों गुणवत्तापूर्ण सामान भी प्राप्त होगा। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र में आइएसआइ, सीआरएस एवं आइएसओ सर्टिफाइड/मार्क के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने उत्पादों के लिए बीआइएस द्वारा जारी कोड की जानकारी कैसे और कहा से प्राप्त करें इसके संबंध में कहा। अगर किसी उत्पाद पर आइएसआइ मार्क नहीं हैं, तो कैसे शिकायत करनी है इसकी भी जानकारी दी।

बीआइएस केयर एप के संबंध में बताया

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों को बीआइएस केयर एप के संबंध में बताया। कहा कि गुगल प्ले स्टोर पर यह एप उपलब्ध है। इसके माध्यम से विभिन्न उत्पादों का आइएसआइ कोड, लाइसेंस नंबर की वैद्यता, उत्पाद, कंपनी के संबंध में विवरणी की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा ऐसे उत्पादों की शिकायत भी एप के माध्यम से की जा सकती है, जिस पर आइएसआइ मार्क नहीं है या लाइसेंस की वैद्यता समाप्त हो गई है। 90 दिनों में शिकायत पर कार्रवाई पूरी की जाएगी।

मौके पर परिवहन विभाग, पंचायती राज विभाग, नजारत विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला कोषागार आदि विभागों के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!