Hindi News

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा संपन्न: बोकारो में 12,377 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित


Bokaro: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (जेएसएससी-सीजीएल) दूसरे दिन रविवार को भी कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी, इसके लिए चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में कुल 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 29,697 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। जिसमें प्रथम व द्वितीय पाली में कुल 17,301 परीक्षार्थी (58.3%) शामिल हुए जबकि 12,356 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं, तृतीय पाली में कुल 17,280 परीक्षार्थी (58.26%) शामिल हुए, जबकि 12,377 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। 

विभिन्न परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

उपायुक्त सह परीक्षा की जिला समन्वयक विजया जाधव, उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों (जीजीपीएस सेक्टर 05, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 3, चिरा चास स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल आदि) का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी ली। पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में संचालित नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। परीक्षा के नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास श्री अनंत कुमार/ सहायक पदाधिकारी सह डीईओ श्री जगरनाथ लोहरा ने से सभी केंद्रों की जानकारी ली।

सभी केंद्रों पर ससमय पहुंचा प्रश्न पत्र

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की निगरानी में जिला कोषागार बोकारो से अहले सुबह प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारी की देख-रेख में प्रश्न पत्र के बक्सों को सभी परीक्षा केंद्रों पर ससमय पहुंचाया गया। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के दिशा – निर्देशानुसार निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों का प्रवेश द्वार खोला गया। कतारबद्ध होकर परीक्षार्थियों ने बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश किया। सभी केंद्रों पर जैमर अधिष्ठापित किया गया था।

नियंत्रण कक्ष से भी पदाधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों में अद्धिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से केंद्रों के केंद्राधीक्षक (सीएस) कक्ष/परीक्षा कक्ष का जायजा लिया। कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है।

उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों, केंद्राधीक्षक, पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, वरीय अधिकारियों तथा वीक्षकों को सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन के लिए बधाई दी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!