Bokaro: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दो केंद्रीय मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह के तत्काल प्रभाव से केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्रमशः अल्पसंख्यक मामलों और इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह दोनों ने दिन में केंद्रीय मंत्रियों के पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद, भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने, पीएम मोदी की सलाह के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद से मुख्तार अब्बास नकवी और राम चंद्र प्रसाद सिंह के इस्तीफे स्वीकार कर लिए।
इस्पात मंत्रालय का जिम्मा दिये जाने के बाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने tweet कर यह सन्देश दिया :
इसके बाद से ही दोनों मंत्रालय खाली थे. जैसा कि प्रधान मंत्री द्वारा सलाह दी गई है, राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया.
सूत्रों ने बताया कि सिंह, जो जनता दल-यूनाइटेड से हैं, को पिछले साल कैबिनेट फेरबदल के दौरान मंत्री बनाया गया था। जद (यू) ने पिछले महीने के द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के दौरान सिंह को टिकट नहीं दिया था।