Bokaro: सेल एससी – एसटी इम्पलाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। फुले के माल्यर्पण के उपरांत फेडरेशन के सदस्यों ने उनके द्वारा जीवन में किये गए कार्यो पर चर्चा किया। वक्ताओ ने कहा कि ज्योतिबा फुले 19वीं सदी के एक महान समाज सुधारक, समाजसेवी, लेखक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे।
उन्होंने जीवन पर्यन्त स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने और बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए काम किया । आज यानी 11 अप्रैल को इनकी जयंती है. सन् 1827 में महाराष्ट्र के सतारा में ज्योतिराव फुले का जन्म हुआ था. उन्होंने अपना पूरा जीवन महिलाओं और दलितों के उत्थान में लगा दिया. वह हमेशा से ही स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने और बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए काम किया करते रहे।
इस अवसर पर सुनील किस्कु महासचिव, महेंद्र राम उपाध्यक्ष, शिव बहादुर कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष, प्रवीण किस्कु, दिलीप कुमार, पंकज दास, अमन बास्के, करतार सामंत, दीपक रजक, मंतोष पासवान, देवेश टूडू, सिद्धार्थ सुमन मुनिन्द्र हेम्ब्रेम,डॉ० इंद्रदेव पासवान, सुनील कुमार, ललन आनन्दकर, आदि मौजूद थे।